सख्ती से हो आचार संहिता का पालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की प्रेस कान्फ्रेंस

सख्ती से हो आचार संहिता का पालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की प्रेस कान्फ्रेंस
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी ” | सूत्रों के अनुसार मुख्य निवार्चन अधिकारी सौजन्या ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान आचार संंहिता के सख्ती से पालन के दिए निर्देश दिए।

किसी भी सरकारी संपत्ति पर एडवर्टाइजमेंट के लिए परमिशन लेनी होगी।।
सरकारी मद से दिया गया विज्ञापन आज से बन्द हो जाएंगे
आज से फ्लाइंग स्कॉर्ड तैयार होगी,
अवैध शराब, पैसा, प्रलोभन आदी पर सख्त कार्रवाही होगी,
पेड न्यूज पर निगरानी होगी,
चुनाव में कोविड नियमो का सख्ती से पालन होगा

,
जिला अधिकारियों की जिमेदारी होगी कि, कहाँ जनसभा होगी,
नियमो का पालन कैसा होगा,
कितने लोग आएंगे
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना होगा
600 मैदान चिन्हित किये गए है प्रदेश में,
21 जनवरी से शुरू होंगे नामांकन,
28 जनवरी होगी नामांकन की अंतिम तिथि,
29 जनवरी को छंटनी होगी,
31 जनवरी नाम वापसी की तिथि,
14 फरवरी को मतदान

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मंडी कार्यालय हल्द्वानी में मीटिंग आयोजित की गई।

10 मार्च मतगणना होगी

.
नॉमिनेशन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा,
उसी नॉमिनेशन को भौतिक रूप से भी दिया जा सकता है,
चुनाव लड़ने वाले लोग अगर किसी दूसरे जगह पर वोटर है तो उन्हें सर्टीफिकेट लेना जरूरी होगा आर ओ से,
कोई भी सरकारी एडवर्टाइजमेंट बन्द हो जाएंगे
कोविड को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा
एनकोर पोर्टल पर केंडिनेट ले सकते हैं चुनावी जनसभा की परमिशन।
: पदयात्रा, रॉड सो, साइकिल रैली किसी भी प्रकार की सभा को 15 जनवरी तक नही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में चेहरे बदल रहे हैं हालात जस के तस * ललित जोशी

कोरोना को देखते हुए रैली जनसभाओं की संख्या बाद में निहित की जाएगी, जिलाधिकारी इसके लिए परमिशन देंगे।
हर चुनावी कैम्पेनिंग का व्योरा रखा जाएगा जो कि केंडिनेट के खर्चे में शामिल होगा।

601 ग्राउंड राज्य में जनसभाओं के लिए तैयार किये हैं।
डिजिटल कैम्पनी के लिए ज्यादा से ज्यादा केंडिनेट को कहा जायेगा।
रैली जनसभा में मास्क, थर्मल स्केनर, सेनेटाइजर होना आवश्यक होगा।
कैम्पेनिंग के 30 से ज्यादा स्टार प्रचारक नही होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ओवरहेड टैंक पर चढ़कर कांग्रेस नेता एच आर बहुगुणा ने खुद को मारी गोली हुई मौत,

नॉमिनेशन प्रोसेसिंग में ऑनलाइन भी फार्म मिलेगा
पोलिंग स्टाफ कोविड की डबल डोज होना अनिवार्य होगा।
मतदान में थर्मल स्कैनिंग होंगी
सी विजिल एप्प में कोई शिकायत करता है तो 24 घण्टे में कार्रवाई होगी।
नॉमिनेशन फार्म जमा करने के लिए केवल 2 लोग ही जा सकते हैं ।

सिक्योरिटी मनी भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

कोविड वॉयलेशन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी नोटिस देगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य की पिसी समाप्त।