‘‘द विलबर स्कूल सिडकुल सितारगंज’’ के विद्यार्थियों ने नन्धौर रेंज में वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण की जानकारी के साथ ईको-टूरिज्म के महत्व को जाना।

‘‘द विलबर स्कूल सिडकुल सितारगंज’’ के विद्यार्थियों ने नन्धौर रेंज में वनाग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण की जानकारी के साथ ईको-टूरिज्म के महत्व को जाना।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 18.03.2023 को हल्द्वानी वन प्रभाग की नंधौर रेंज में ‘‘द विलबर स्कूल सिडकुल सितारगंज’’ के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य की नन्धौर रेंज में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि नन्धौर रेंज में संचालित गरूड़ अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त वन क्षेत्र, मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम एवं वनाग्नि सुरक्षा, वन्यजीव संरक्षण इत्यादि विषयों पर रेंज स्तर पर संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें 👉  शिकायत निवारण शिविर में 40 का निस्तारण मौके पर ही किया गया

जा रहा है। ‘‘द विलबर स्कूल सिडकुल सितारगंज’’ के विद्यार्थियों द्वारा नन्धौर रेंज में तितलीपार्क, मछलीवन, स्वागत कक्ष, वन विश्राम भवन, ट्री हाउस इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर इनके इतिहास एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। नन्धौर रेंज परिसर स्थित स्वागत कक्ष में मानचित्र के माध्यम से विद्यार्थियों को नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य के दर्शनीय स्थलों- चैम्पियन ट्री, वन विश्राम भवनों, श्रवणताल, इत्यादि के साथ ही भारत नेपाल सीमा से सटे वनक्षेत्र एवं वन्यजीव कॉरिडोर के प्रबन्धन के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत नन्धौर रेंज के सेला प्रथम बीट के कक्ष संख्या 1अ में निर्मित अमृत सरोवर का भी भ्रमण किया गया। ‘‘द विलबर स्कूल सिडकुल सितारगंज’’ के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में विद्यार्थियों के भ्रमण से विद्यार्थियों में पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण की भावना का विकास होगा। विद्यार्थियों द्वारा रेंज परिसर स्थित महाशीर महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा संचालित बैबू हॉट सोविनियर शॉप का भी भ्रमण कर ईको-फ्रेंडली तथा उत्तराखण्ड़ के संस्कृति एवं परम्परा से सम्बन्धित वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की गई। विद्यार्थियों को नन्धौर रेंज में भ्रमण से पर्यावरण के महत्व एवं विकास के साथ-साथ वन विभाग की कार्यप्रणाली और कार्य चुनौतियों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त हुई।