- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI | हल्द्वानी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और लोकप्रिय

- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला गया है। सीएम पुष्कर धामी की निगरानी में चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान सफल हुआ।
जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना सीएम धामी और संबंधित अधिकारियों से अपडेट ले रहे थे, उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकाला गया है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, ताकि उन्हें सही समय पर बेहतर चिकित्सीय सेवा दी गई। मंगलवार को टनल में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश की निगाह उत्तराखंड पर ही थी, जिसकी गंभीरता समझते हुए सीएम धामी ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए राहत एवम बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए अपना स्वयं का उत्तरकाशी में डेरा डाल दिया, ताकि राहत बचाव कार्य में तेजी आ सके।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595