सुनिय मेयर दावेदार सालिम सिद्दीकी की मुँह ज़ुबानी देखे VIDEO
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल> 9927753077 < हल्द्वानी | प्रदेश में नगर निकाय चुनावो का बिगुल बजते ही मेयर दावेदार राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्त्ता ठोक रहे प्रवल दावेदारी की ताल
इसी क्रम में देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी से लगभग 30 दावेदार कांग्रेस पार्टी की झोली में हल्द्वानी मेयर की सीट डालने के बड़े बड़े दावे कर रहे है
हास्यप्रद – रेलवे की भूमि पर कब्जेधारी जिसके पास रहने के लिए अपना निजी माकन भी नहीं जो वर्षो से रेलवे की भूमि में कब्ज़ा कर कोटे ( राशन ) की दुकान चलाता है आजतक भविष्य में वार्ड मेम्बरी ( पार्षद ) का चुनाव नहीं जीत सका
जिसके मकान को ( शासन प्रशासन रेलवे विभाग ) के द्वारा चिन्हित कर निशान ( नंबर 1 ) लिखा गया हो ऐसे व्यक्ति के पास कांग्रेस पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन खड़गे केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के फोन आते है कि हल्द्वानी की मेयर सीट का दायित्व सम्भालो
कांग्रेस हाई कमान का शीर्ष नेताओ से ज्यादा भरोसा सालिम सिद्दीकी पर ?
यदि बात की जय वर्ष 2018 के नगर निकाय चुनावो में हल्द्वानी नगर कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गजों नेताओ ने मेयर की सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी – परंतु नामांकन से पूर्ण ही कांग्रेस हाई कमान ने सुमित हृदयेश के नाम पर मोहर लगाई थी
वही पार्टी की आंतरिक गुटबाज़ी के चलते हल्द्वानी मेयर की कुर्सी पर भाजपा के डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने जित का ताज पहना > आज के हालात भी वर्ष 2018 वाले ही दिखाई दे रहे है अब देखना ये है कि इतने दावेदारों में से हाई कमान किसके नाम पर मोहर लगता है
सबसे अहम सवाल क्या इस बार भी हल्द्वानी \काठगोदाम नगर निगम मेयर प्रत्याशी पैराशूट से उतरेगा या जिसके पास कांग्रेस पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन खड़गे केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के फोन आ रहे है वही हल्द्वानी कांग्रेस पार्टी से मेयर का प्रवल दावेदार ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595