- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे हुए सभी 41 मजदूर भाइयों के सुरक्षित बाहर निकलने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। तथा इस रेस्क्यू अभियान में जुटी केंद्र व राज्य की सभी एजेंसियों को सफल रेस्क्यू की बधाई दी है।
भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूर को 17 दिन बाद एक कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकल गया है जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहे थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी रेस्क्यू टीमों की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उत्तरकाशी में ही लगातार कैंप कर रहे थे श्री भट्ट ने कहा कि सीएम धामी के हौसला अफजाई व रेस्क्यू टीम के साथ लगातार खड़े रहने वह हर टेक्निकल इक्विपमेंट को रेस्क्यू अभियान तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुड़े हुए थे और केंद्रीय व राज्य की एसडीआरएफ एनडीआरएफ सेना सहित टेक्निकल टीम व कई एजेंसियां कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना संपूर्ण समर्पण दे रही थी, यही वजह है कि आज सभी के संपूर्ण सहयोग और कठिन परिश्रम से ऑपरेशन जिंदगी के तहत टनल में फंसे सभी 41 मजदूर भाइयों को निकाल लिया गया है श्री भट्ट ने इस सफल रेस्क्यू अभियान के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तथा सभी रेस्क्यू एजेंसियों को बधाई दी है। श्री भट्ट ने कहा कि यह अभियान हमारे सभी फंसे 41 श्रमिक भाइयों और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी सभी एजेंसियों के हौंसले, जज्बे,धैर्य को प्रदर्शित करता है। जिसकी वजह से हमने बड़े संकट पर विजय पाई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595