संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-36.jpg)
हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे बढते कारोबार के रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना प्रभारी महोदय द्वारा गठित टीम के द्वारा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक दीवान सिह बिष्ट द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त मौ0 शाहरूख के द्वारा दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी में बरामद स्मैक को सलीम उर्फ बिट्टू पुत्र मौ0 सफीक निवासी इन्द्राननगर बड़ी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष से खरीदना बताया गया था तथा सलीम उर्फ बिट्टू की संलिप्तता के बारे में 13 बीघा के आस-पास तथा इन्द्रानगर में पूछताछ / बयान गवाहान व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर सलीम उर्फ बिट्टू निवासी उपरोक्त के विरूद्ध धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य होने पर सलीम उर्फ बिट्टू पुत्र मौ0 सफीक नि0 इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद को धारा-29 एन डी पी एस एक्ट में दि0- 29/11/21 को नामजद किया गया था सलीम उर्फ बिट्टू उपरोक्त को आज दि0-06/11/21 को 13 बीघा पानी की टंकी के पास वनभूलपुरा से मुखविर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट मे कारण गिरफ्तारी बताकर हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सलीम उर्फ बिट्टू उपरोक्त को समय से मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा जायेगा ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
FIR NO- 19/21 धारा 8/21 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा
FIR NO- 322 धारा 8/21/29 NDPS ACT थाना बनभूलपुरा
FIRN0-52/18 U/S 323/504/506/307/34 IPC थाना बनभूलपुरा
FIRN0-57/18 U/S 25 A.ACT थाना बनभूलपुरा
FIRN0-263/14 U/S 13 G.ACT कोतवाली हल्द्वानी
पुलिस टीम
उ0नि0 श्री दीवान सिह बिष्ट
कानि0 प्रकाश शर्मा
विवेचक:-
उ0नि0 दीवान सिह बिष्ट (थाना बनभूलपुरा )
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595