एक बार पुनः उजागर हुई सरकार की नाकामियां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिला तो उसको हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ अस्पताल भेजना था लेकिन समय से हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा तो प्रसूता ने हेली पेड के पास एक खेत में बच्चे को जन्म दे दिया जहाँ बच्चे की मौत हो गई लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसको पिथौरागढ़ अस्पताल को भेजा गया है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/heli_service_in_uttarakhand_1599096544.webp)
मामला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव की है जहाँ 25 वर्षीय महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई । जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक हरीश धामी से हेलीकॉप्टर की मांग की जिस पर हरीश धामी ने तत्काल प्रशासन से वार्ता कर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की वहीं हेलीकॉप्टर ने मेडिकल टीम के साथ पातों से उड़ान भरी। लेकिन हेलीकॉप्टर आने में काफी देर हो गई महिला ने हेलीपैड के पास कितने बच्चों को जन्म दे दिया जहां उसकी मौत हो गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/xbaby-1564031596.jpg.pagespeed.ic_.RcuM8yfRNy.jpg)
बताया जा रहा है कि स्थानीय स्थानीय आशा कार्यकर्ती ने बताया कि प्रसूता महिला के बच्चा उल्टा फस गया था जिससे महिला को घर पर डिलीवरी होना संभव नहीं था ऐसे में महिला को बड़े अस्पताल में डिलीवरी कराने की जरूरत थी । वही पूरी घटना के बाद से सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है क्योंकि समय से महिला को हेलीकॉप्टर और स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां किसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाएं किस तरह से सरकार की व्यवस्थाओं पर किस तरह से गंभीर आरोप लगा रही हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595