HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



ख़बर शेयर करें
हल्द्वानी,,,,, कुमाऊं मंडल के सभी टैक्सी संचालक अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे थे. यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि टैक्सी मालिकों का परिवहन विभाग पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है. लिहाजा 80 हजार से अधिक टैक्सी संचालक हड़ताल पर जाने को तैयार थे.
12 अप्रैल से टैक्सियों के चक्के जाम हुआ स्थगित- भरत भूषण टैक्सी महासंघ जिला अध्यक्ष
कुमाऊं मंडल टैक्सी महासंघ यूनियन संरक्षक महेश पांडे ने बताया 6 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्सी संचालक 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने की घोषणा की थी. इस बीच जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के बीच टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी के साथ वार्ता हुई. जिसमें परिवहन विभाग द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद हड़ताल को वापस लिया गया है.
नैनीताल-कैंची धाम सहित कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कुमाऊं मंडल महासंघ टैक्सी यूनियन ने 12 अप्रैल से अनिश्चितकालीन टैक्सी हड़ताल की घोषणा वापस ले ली है. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद कुमाऊं मंडल टैक्सी महासंघ यूनियन ने ये फैसला लिया है.
महासंघ टैक्सी यूनियन (कुमाऊं मंडल) के पदाधिकारी का आरोप था कि परिवहन विभाग और पुलिस विभाग टैक्सी चालकों का चालान कर बेवजह उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. यहां तक की सरकारी फिटनेस सेंटर को बंद कर प्राइवेट फिटनेस में गाड़ियों को फिटनेस करने के लिए मजबूर कर दिया गया है. जहां उनसे मनमाफिक पैसा लिया जा रहा है. नैनीताल में गाड़ियों के एंट्री फीस के अलावा पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते टैक्सी संचालकों के ऊपर काफी भार पड़ रहा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी एनफोर्समेंट गुरदेव सिंह ने बताया टैक्सी यूनियन पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. बैठक में कुछ मामलों पर निष्कर्ष निकाला गया है. उन्होंने बताया टैक्सी संचालकों से अपील की गई है कि हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार नियम के तहत ही टैक्सियों का संचालन करें. इसके अलावा नैनीताल में टोल टैक्स और पार्किंग के अलावा प्राइवेट फिटनेस सेंटर के संबंध में जो उनके द्वारा ज्ञापन दिया गया है उसको शासन स्तर से वार्ता कर निष्कर्ष निकालने का कार्य किया जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595