टैक्सी संचालक \ चालक कोई मुज़रिम हो ऐसी निगाहों से उसको देखा जाता है-नीरज जोशी…देखे VIDEO

टैक्सी संचालक \ चालक कोई मुज़रिम हो ऐसी निगाहों से उसको देखा जाता है-नीरज जोशी…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

टैक्सी चालक सवारियां तो ले जा सकता है लेकिन गाड़ी के ऊपर लगेज के लिए कैरियर नहीं लगा यात्रियों का सामान नहीं रख सकता इससे बड़ी
विडंबना टैक्सी संचालक \ चालक के लिए और क्या होगी

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नैनीताल टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी के द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा नैनीताल में टैक्सी संचालको का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है , सबसे बड़ी टैक्सी चालकों के सामने यह समस्या है ,जोशी के द्वारा बताया गया है कि इस समस्या को लेकर उनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री महामहिम राष्ट्रपति तक अपनी बात रखी गई है , परंतु अभी तक कोई भी समाधान इस दिशा में नहीं किया गया है , वही नीरज जोशी के द्वारा बताया गया कि टैक्सी चालक सवारियां तो ले जा सकता है लेकिन गाड़ी के ऊपर लगेज लगाने के लिए कैरियर नहीं लगा यात्रियों का सामान नहीं रख सकता इससे बड़ी विडंबना टैक्सी संचालक \ चालक के लिए और क्या होगी

यह भी पढ़ें 👉  उच्च ब्याज दर पर लोगों को पैंसा देना एक कानूनन अपराध – पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह

अध्यक्ष नीरज जोशी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक मोड़ पर आरटीओ वाले पुलिस वाले चेकिंग के नाम पर टैक्सी संचालकों टैक्सी चालकों का करते हैं उत्पीड़न जोशी का कहना है इससे एक बात प्रतीत होती है कि जैसे टैक्सी संचालक \ चालक कोई मुज़रिम हो ऐसी निगाहों से उसको देखा जाता है ,अध्यक्ष के द्वारा बताया गया है

यह भी पढ़ें 👉  जो वनाधिकार लायेगा वही सरकार बनायेगा -किशोर उपाध्याय

कि संगठन का मतलब ही संघर्ष है और हम टैक्सी संचालकों चालको अपने भाइयों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे कुमाऊ महासंघ का हल्द्वानी यूनियन को पूरा पूरा समर्थन है नीरज जोशी द्वारा कहा गया है कि हल्द्वानी कुमाऊं का द्वार है हल्द्वानी के बिना किसी भी जिले का किसी भी ग्रामीण क्षेत्र का कोई अस्तित्व नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा हल्द्वानी में मोहर्रम – एसपी डॉ0 जगदीश चंद्र

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कुमाऊं महासंघ के पदाधिकारी शंकर सिंह ठाकुर अध्यक्ष – नवल किशोर महासचिव -महेश बोरा संरक्षक- दीवान सिंह राणा कोषाध्यक्ष -दीपक चौधरी उप सचिव -नीरज पवार सचिव -मनोज चंद्र जोशी सचिव -एवं हल्द्वानी मालिक चालक समिति टैक्सी स्टैंड भोटिया पड़ाव के पदाधिकारी महेश चंद्र पांडे संरक्षक -भरत भूषण अध्यक्ष -करतार सिंह उपाध्यक्ष -मनीष तिवारी सचिव -बालकृष्ण भट्ट उप सचिव -श्याम सुंदर सिंह अधिकारी कोषाध्यक्ष -कुमाऊ के सभी टैक्सी यूनियनों से आए हुए समस्त पद अधिकारी हल्द्वानी मालिक चालक समिति के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...