Ad

टैक्सी यूनियन पदाधिकरियों गाड़ी मालिकों ने अंकिता की दोषियों को फांसी की मांग की

टैक्सी यूनियन पदाधिकरियों गाड़ी मालिकों ने अंकिता की दोषियों को फांसी की मांग की
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी शहर के सैकड़ों टैक्सी यूनियन पदाधिकरियों गाड़ी मालिकों ने मोमबत्तिया जलाकर अंकिता की दोषियों को फांसी की मांग की

अध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि सभी महिलाओं की तरफ इस देवभुमि के लिय इसकी इज्जत बचाने के लिये उन दोषियों को फाँसी दो। इस प्रदेश को बनाने में जिन महिलाओं का अहम योगदान रहा है आज उन महिलाओं की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है इस प्रदेश कि वर्तमान सरकार के लोग ही इस घिनोने कृत्य मे शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

इस विरोध मे हलद्वानी मालिक चालक समिति के अध्यक्ष भरत भूषण , मनीष तिवारी,महेश चंद्र पाण्डेय, करतार सिंह,बाल कृष्ण भट्ट,श्याम सुंदर अधिकारी,शंकर सन्नी,योगेन्द्र भट्ट , आनंद जोशी,ठाकुर सिंह भाकुनी आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...