फ़िल्मी अंदाज हल्द्वानी में अपहरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना-सीओ सिटी नितिन लोहनी

फ़िल्मी अंदाज हल्द्वानी में अपहरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना-सीओ सिटी नितिन लोहनी
ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –

सबसे अहम सवाल अब ‘पैसों के हिसाब’ के लेनदेन मामले भी अपहरण का नया फार्मूला अपनाया जाएगा ?
यदि किसी व्यक्ति से जब लेन-देन नहीं सुलझता, उठा लो, पीटो, और छोड़ दो

शेयर करे

HSN -हल्द्वानी,,,,,,,,,बिहार की तर्ज़ पर महानगर में हल्द्वानी युवक का खुल्लेआम अपहरण इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती है अब हल्द्वानी में भी अन्य राज्यों की भांति गाड़ी में तीन-चार युवक जोर जबरदस्ती युवक को खींचकर बैठते हुए ये कोई फिल्मी सीन नहीं था।हल्द्वानी में अपहरण हुआ,,,,,,,

सीओ सिटी नितिन लोहनी के द्वारा बताया गया
पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज़ कर पुलिस ने अधियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीमें की रवाना की गई है सीओ सिटी के द्वारा बताया गया है कि वीडियो वाइरल से पूर्व ही युवक को किया बरामद जल्द ही अभियुक्तों को भी किया जायेगा गिरफ्तार

शोशल मिफिया पर सीडीओ वाइरल होने पर पुलिस आई हरकत में एवम मोबाइल लोकेशन से कहानी की परतें खुलती चली गईं कुछ नाम और मामला सामने आया,,,,
कपिल तिवारी और आलोक संजन तिवारी के जो चित्रकूट के निवासी है। उन्होंने तुषार से 22 लाख की मांग की। फिरौती की धमकी दी। और जब पुलिस का शिकंजा कसने लगा, तो उसे चित्रकूट में अधमरी हालत में छोड़ भाग खड़े हुए
ये सनसनीखेज मामला जो सिर्फ पुलिस डायरी में दर्ज नहीं होता, बल्कि समाज के उस धागे को भी उधेड़ देता है, जिसमें पैसे का लेन-देन अब रिश्तों से बड़ा हो चला है हल्द्वानी के तल्ली बमोरी इलाके से गायब हुआ 27 वर्षीय तुषार, जिसे शुरू में सबने समझा कि शायद फरीदाबाद लौट गया होगा,,,,,,

आपको बताते चले युवक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में था 8 मई की दोपहर, घर से निकला युवक, टी-शर्ट और लोअर पहने हुआ था। घरवालों को कोई अंदेशा नहीं था। लेकिन शाम तक जब घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी घर में पड़ा मिला, तो पिता गिरीश चंद्र को बेचैनी हुई। तलाश शुरू हुई, और आसपास के सीसीटीवी खंगालेने के पश्चात मामला प्रकाश में आया CCTV फुटेज में देखा गया कि तीन-चार युवक उसे जबरदस्ती

यह भी पढ़ें 👉  बीना चौहान हुई विजयश्री

गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहेव थे तुषार का अपहरण हो चुका था एफआईआर दर्ज हुई, पुलिस हरकत में आई और मोबाइल लोकेशन से मुखानी पुलिस की टीम, जिसने तुषार को घायल अवस्था में बरामद किया, उसे बेस अस्पताल लाया। शरीर पर ज़ख्म के निशान है, और आंखों में डर की परछाइयां। लेकिन जिंदा था। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह मेहता कहते हैं मामले की जांच जारी है, अपहरणकर्ताओं की जल्द गिरफ्तारी होगी,,,,,सीओ सिटी नितिन लोहनी

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 2.40 लाख का जुर्माना,,,,,,,

सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 2.40 लाख का जुर्माना,,,,,,,

अतुल अग्रवाल एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सत्यापन अभियान है जारी, सत्यापन नहीं तो कार्यवाही659 बाहरी व्यक्तियों के कराए सत्यापन, नियम तोड़ने पर 179 लोगों...