हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार 02 और युवकों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार,
कार्तिक रजवार पुत्र भीम चन्द नि0- 02 किमो पश्चिमी राजीवनगर घोङानाला थाना लालकुआँ नैनीताल उम्र- 23 वर्ष
प्रतीक जोशी पुत्र शंकर जोशी उम्र- 26 वर्ष निवासी अमृतपुर भोरसा थाना भीमताल जिला नैनीताल हाल अस्पाल परिसर मोटाहल्दू थाना लालकुआं नैनीताल।
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | हल्द्वानी दिनांक 22.10.24 को थाना लालकुआ में श्री कैलाश चन्द्र पुत्र स्व पुरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा 22.10.24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक श्री मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानो के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस के दौरान वादी मुकदमा द्वारा समझाने का प्रयास किए जाने पर उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, तथा कुछ समय बाद ही 03 कारो मे मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव व उसी में से किसी व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से वादी पर फायरिंग किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई दाखिला तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0अ0सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) BNS बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
अभी तक मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा कुल 08 नफर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहनो/पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद किया जा चुका है। तथा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शेष फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक डी0 आर0 वर्मा के कुशल नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में वाछित/नामजद की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे को मोतीनगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1- श्री डी0आर0वर्मा,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
2- उ0नि0 गौरव जोशी,
3- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी,
4- कानि0 अनील शर्मा
5- कानि0 गुरमेज सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595