अपराधियों द्वारा बिंदुखत्ता आरक्षित वन क्षेत्र से चोरी से काटी गई इमारती लकड़ी बिलासपुर, उत्तर प्रदेश से की बरामद*
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है | लाख कोशिशों के बाबजूद वन सम्पदा तस्कर अपने कामो को दे रहे अंजाम इसी क्रम में एक मामले का हुआ खुलासा प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी, संदीप कुमार द्वारा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला, अनिल जोशी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व आरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी बीट बिंदुखत्ता क्षेत्र से चोरी से काटकर ले जाई गई शेष इमारती लकड़ी को दिनांक 13.11.2022 को बिलासपुर स्थित, एशियन डोर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री से बरामद कर ली है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2022-11-14-14-05-00-83_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-768x575.jpg.webp)
मौक़े से बरामद सम्पूर्ण लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर हल्द्वानी लाया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि लकड़ी चोरी में शामिल व्यक्तियों के सम्बंध में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनको चिह्नित कर अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । लकड़ी चोरी या अन्य वन अपराध में लिप्त लोगों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, अपराध में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। टीम में वन क्षेत्राधिकारी गौला, चंदन सिंह अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी डौली, नवीन पवार, उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद सिंह बिष्ट सहित गौला रेंज व डौली रेंज के कर्मचारी शामिल रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595