Ad

थाना बेतालघाट पुलिस ने हार्डवेयर दुकान स्वामी के साथ की गाली-गलौज व मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना बेतालघाट पुलिस ने हार्डवेयर दुकान स्वामी के साथ की गाली-गलौज व मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

विवेचना के दौरान पुलिस संज्ञान में आया कि शिकायतकर्ता द्दारा आरोपियों को हार्डवेयर का सामान दिया गया था जिसका पैसा इन्होने देना था। कुछ दिन पहले शिकायकर्ता ने इनसे सामान के पैसे माँगे तब आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।

विगत दि0 30-11-2022 वादी श्री तरूण शर्मा, पुत्र ख्याली दत्त शर्मा निवासी जोशीखोला (डाबर) बेतालघाट जनपद नैनीताल द्वारा थाना बेतालघाट में आकर तहरीर दी गई कि दि0 30-11-2022 को वह अपनी बाईक से घर जाते समय अचानक कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल एवं उसके साथी द्वारा उसकी बाईक रोककर चाबी निकालकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए मोबाइल फोन एवं अन्य नकदी छीनी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में मु. FIR NO -25/2022, U/S-147,148,323,504,506 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर थानाध्यक्ष बेतालघाट के कुशल नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। विवेचना के दौरान थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा आज उक्त मारपीट गाली-गलौज की घटना में सम्मिलित कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...