संवादाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”




हल्द्वानी | जनपद नैनीताल स्तर पर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो को रोकने के उद्देश्य से प्रीति प्रियदर्शिनी एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार विगत दिनांक 24-11-2021 से आज दिनांक 03-12-2021 तक जनपद नैनीताल स्तर मे 10 दिवसीय अभियान OPERATION NARCO STRIKE- Nainital Against Drugs चलाया गया। अभियान के तहत जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद स्तर पर विगत 10 दिवस के दौरान निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
अवैध नशे की खरीद-फरोख्त एवं नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त 20 व्यक्तियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कुल 20 अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके कब्जे से कुल 774.46 ग्राम अवैध चरस तथा 59.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

अवैध शराब की तस्करी/सार्वजनिक स्थलों पर शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 28 अभियोग पंजीकृत करते हुए 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 294 लीटर अवैध कच्ची शराब, 229 पव्वे देशी शराब, 28 पव्वे अंग्रेजी शराब, अवैध शराब की 05 भट्टियों सहित शराब बनाने में प्रयुक्त 9500 लहान को भी नष्ट किया गया।
अवैध स्मैक के कारोबार में संलिप्त 02 स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार।
स्कूली बच्चों को तंबाकू उत्पादों से दूर रखने के उद्देश्य जनपद स्तर पर स्कूल, कॉलेज शिक्षा संस्थानों के आसपास (लगभग 100 मीटर के दायरे में) तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला इत्यादि विक्रय करने वाले कुल 156 दुकानदारों के विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही की गई।
आम जनमानस में नशे की रोकथाम हेतु जनपद के थाना स्तर पर संभ्रांत व्यक्तियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ कुल 364 जनगोष्ठियां आयोजित की गई जिसमें पुलिस द्वारा लोगों को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में अवगत कराया गया तथा नशे की चेन को तोड़ने में जन सहयोग की अपील की गई।
148 स्कूल, कॉलेजो में जाकर ड्रग सेमिनार आयोजित किए गए।

लंबे समय से स्मैक के नशे में लिप्त 474 नशेडियो को पकड़कर थाना स्तर पर काउंसलिंग की गई।
02 युवकों को उसके पारिवारिक सदस्यों से सामंजस्य स्थापित कर नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।
जनपद स्तर पर संचालित 06 नशा मुक्ति केंद्रों का लगभग 20 बार औचक निरीक्षण सत्यापन किया गया।
औषधि निरीक्षको के साथ सामूहिक अभियान चलाकर कुल 154 मेडिकल स्टोर का सत्यापन किया गया तथा अवैध नशीली दवाओ के क्रय-विक्रय ना करने की हिदायत दी गई।
नशे की रोकथाम हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 75190 51905 एवं 97192 91929 पर आई 19 कॉल/शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गई।
आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से कुल 2458 वाहनों/सार्वजनिक स्थलों में नशे से संबंधित बैनर, पंपलेट चस्पा कराए गए तथा लोगों को जागरूक किया गया।
विगत दिनों एन.डी.पी.एस. के मामलों में पकड़े गए 246 नशेडियो का सत्यापन कर उनकी दैनिक गतिविधियों को निगरानीरत रखा गया।
13 नशा करके वाहन चलाने वाले Drunken Driving) करते हुए 67 व्यक्तियो के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई।
नशेडियो के अड्डों पर छापामारी कर 198 नशेड़ियों को नशा करते हुए पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले कुल 371 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
जनपद स्तर पर होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने 260 संचालकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की कार्रवाई की गई।
लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त 32 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 G. सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
04 नाबालिक जो अवैध स्मैक के कारोबार में संलिप्त पाए गए उनकी J.J. ACT के अंतर्गत काउंसलिंग की कार्यवाही की गई।
नशा करके लड़ाई-झगड़ा करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595