एडीएम अशोक जोशी ने रेलवे ज़मीन खाली कराने को लेकर कही यह बात>>देखे VIDEO

एडीएम अशोक जोशी ने रेलवे ज़मीन खाली कराने को लेकर कही यह बात>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ए.डी.एम. अशोक जोशी ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमित बस्ती खाली कराने के लिए मुनादी और पब्लिकेशन के माध्यम से नोटिस दिया जाएगा।

रेलवे चिनहींकरण के इस काम को एक – दो दिनों में पूरा किया जाएगा। जिसके बाद भूमि को खाली कराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बताया कि रेलवे और राजस्व के नक्शों का मिलान कर कहीं 400, 600 तो कहीं 800 फिट की दूरी नापी गई है।अशोक जोशी ने बताया कि मुनादी और पब्लिकेशन की सटीकता के लिए आज की कार्यवाही हुई है। अतिक्रमण किये गए 4365 मकानों के ध्वस्तीकरण में प्रथम चरण पर चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि न्यायालय के आदेशों के क्रम में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हाईकोर्ट ने वनभूलपुरा गफूर बस्ती में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण करने के आदेश दिए थे। इस जगह पर करीब 4365 अतिक्रमणकारी हैं। टीम पुराने पिलरों की जांच करेगी जहां पिलर हटाए गए होंगे वहां पेंट से लाल निशान लगाए जाएंगे। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कितने क्षेत्र का अतिक्रमण तोड़ा जाएगा।