संवददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | दिशा कम्प्यूटर द्वारा पूरे भारत वर्ष के इंस्टीट्यूट कंपटीशन में भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया जिससे हल्द्वानी को गौरवान्वित छन प्राप्त हुआ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-34.jpg)
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथिसिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती ऋचा सिंह जी के द्वारा संबोधित वक्तव्य में कहा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0056.jpg)
दिशा कम्प्यूटर की पूरी टीम बधाई प्रेषित की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल कुसुम दिगारी जी,आकृति ऐंजल एकेडमी की प्रधानाचार्या गीता बिस्ट जी,वरिष्ठ भाजपा नेता, समीर आर्या जी,देवेंद्र कुमार जोशी जी अधीक्षण अभियंता हल्द्वानी, रतन चंद्र भारद्वाज जी अध्यक्ष फरुखाबाद व्यापार मंडल,की गरिमामय उपस्थित ने गौरवान्वित पल दिये।दिशा कम्प्यूटर के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता, हर्ष वर्द्धन पांडे और कार्यक्रम की अध्यक्षता दिशा कम्प्यूटर की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कमलेश भारद्वाज जी द्वारा की गई।दिशा कम्प्यूटर की संचालिका शिवानी भारद्वाज जी डारेक्टर अमित भारद्वाज द्वारा सभी अतिथियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिशा कम्प्यूटर कम्प्यूटर शिक्षा में नए आयाम की ओर अग्रसर करने हेतु प्रयासरत रहेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595