श्री प्रवीण रौतेला
श्री कैलाश भगत
Shri अनिल जोशी
श्री रमेश शर्मा
श्री कौशलेंद्र भट्ट
श्रीमती गीतिका बलुटिया
श्री दया सागर बिष्ट
श्री संजीव आर्या
श्रीमती रेखा आर्या
श्रीमती गार्गी बिष्ट
श्री प्रणव कोरंगा
श्री नितीन लोहनी
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में वार्षिकोत्सव ‘कथानक-2023 ‘ शनिवार को अपने निराले अंदाज में अयोजित किया गया। आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी डॉ. विवेक पांडे , संस्था के प्रबंधक श्री समित टिक्कू, अकादमिक निदेशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू, विद्यालय के वरिष्ठ शाखा के प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे, जूनियर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभलीन सलूजा वर्मा द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/2-.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/4-7.jpg)
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद बच्चों ने ए ट्रिबियूट टू बोनी एम ऑकेस्ट्रा वोकल की मनमोहक प्रस्तुती देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके द्वारा 80 के दशक के म्यूजिकल बैंड बोनी एम को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रूपक पाण्डे ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/3-.jpg)
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम मे प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा किए गए हेलोवीन एक्सट्रावगेंजा नाटक के अतरंगी भूतिया किरदारों व अनोखी सजावट ने सभी दर्शकों का मन मोहा वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा साधारण जन गण में चेतना का संदेश फैलाने की दृष्टि से नाटक ‘अन्धेर नगरी चौपट राजा‘ की प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने अंग्रेजी नाटिका ‘वॉरियर्स ऑफ जॉय‘ की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोहा जिसमें संदेश दिया गया कि कैसे मानसिक कुटिलता, तनाव, जीवन में आने वाले उतार-चढाव या कोई भी जीवन मे आने वाली कठिनाइयों विपदाओं को पिछे छोड़ जीवन का लक्ष्य पाया जा सकता है जिससे समाज को स्वस्थ वातावरण एवं सही दिशा देने में हम सहयोगी हो सकें।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक श्री समित टिक्कू ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उनहोंने समारोह के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं, सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की।
कार्यक्रम में समारोह के अंत में अकादमिक निदेशिका श्रीमती स्मृति टिक्कू ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की साथ ही वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595