- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जिलाधिकारी ने एनएच, लोनिवि व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नैनीताल-भवाली मस्जिद तिराहे एनएच रोड व भवाली बाजार से घोड़ाखाल मन्दिर रोड का निरीक्षण किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/2-V.jpg)
- उन्होंने एनएच के अधिशासी अभियन्ता को सख्त आदेश देते हुए कहा कि भवाली मस्जिद तिराहे से घोड़ाखाल मन्दिर तक की सड़क का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ करने के निर्देंश दिये साथ ही सड़कों में पड़े गड्डों को भरने के लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/1-V-.jpg)
जिलाधिकारी ने भवाली नगर पालिका ईओ को निर्देश दिये हैं कि सड़कों के किनारे पड़े मलवे व कूड़ों के साथ नाली की सफाई आज ही करवाना सुनिश्चित करें। भवाली कोतवाली के पास बने शौचालय की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी को तैनात करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नैनीताल के पर्यटन सीजन से पहले सड़कों के गड्ढे भरने सहित चौराहों को चौडा करने के लिए प्रशासन जुट गया है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज भवाली, भीमताल होते हुए काठगोदाम भीमताल चौराहे और ज्योलिकोट तक सड़को व चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़के गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595