संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
ऑटो चालक का कहना है कि उत्तराखंड देव भूमि है और यहां के लोग ईमानदार होते हैं।
मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी हल्द्वानी में किराए में रहते हैं
पहाड़ के इस ईमानदार ऑटो चालक के ईमानदारी की मिसाल को हर कोई सराहना कर रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/21-39-51-Screenshot_20221202-191924_Video-Player-696x396-1.jpg-1.webp)
जानकारी के मुताबिक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी छेत्र का है एक शादी थी परिवार वालो ने 6 लाख ज्वेलरी खरीद ऑटो से बैंकट हॉल पहुंचे लेकिन ज्वेलरी का बैग आँटो में छूट गया। इस दौरान ऑटो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ऑटो लेकर अपने घर चला गया जहां दोपहर खाना खाने के बाद जब ऑटो के पीछे एक बैग दिखा दो उसमें जेवरात और ₹50000 नगदी रखे हुए थे। ऑटो चालक ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है। करीब 2 घंटे बाद ऑटो चालक ऑटो सहित बैग को सीधे बैंकट हाल के अंदर ले गया जहां दूल्हा दुल्हन की शादी हो रही थी परिवार वालों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी इस दौरान परिवार वालों ने जब ऑटो चालक हाथ में जब ज्वेलरी का बैग देखा तो चेहरे पर खुशियां लौट आई और ऑटो चालक ने ज्वेलरी से भरा बैग दुल्हन पक्ष को सौंप दिया। लोगों ने ईमादारी की मिसाल पेश करने वाले आँटो चालक कृति बल्लभ जोशी को ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उनको ईनाम देने के लिये भी दूल्हा दुल्हन के परिजन भी आगे आए लेकिन कीर्ति जोशी ने ईनाम लेने से ही इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होने कह दिया कि ईनाम के बजाए कन्यादान करें और दुल्हन को अपने हाथों से आशीर्वाद दिया जहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने कृति बल्लभ को फूल मालाओं से स्वागत किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595