बैटरी चोरों को पकड़ा जाए नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने की बाध्य होंगे
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी हल्दुचौड बमेटा बंगर खीमा सोयाबीन के पीछे हर्ष विहार रोड पर विगत दो दिन पहले रात्रि में चोरों द्वारा पथ प्रकाश के लिए 2014 में लाइटों की व्यवस्था पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य उर्वा दत्त भट्ट के अथक प्रयास से किया गया था विगतदो दिन पहले रात्रि में चोरों द्वारा उन सोलर पोलो से बैटरी चुरा ली गई है चोर इतने शातिर हैं अगल-बगल सीसी कैमरे की जिस पर नजर ना हो उस पोल से बैटरी चुरा रहे हैं इस रोड पर तीन-चार ग्राम सभाओं का आना-जाना लगा रहता है यह हल हर्ष विहार शिवपुरी बमेटा बंगर ग केशव इंद्रा कॉलोनी हरिपुर बच्ची मार्ग है रात्रि में आवारा पशुओं और कहीं कहीं पर एकांत में झुंड बनाकर नशा आदि किया जाता है लोग काफी भयभीत रहते हैं ग्रामीण का कई बार पुलिस प्रशासन से कहने पर भी यह नसेडी नहीं मानते हैं सुबह को खाली बोतले और गिलास ही प्राप्त होते हैं अगर इसे कुछ कहा जाए यह लडने को तैयार हो जाते हैं ग्रामीणों की मांग है तुरंत बैटरी चोरों को पकड़ा जाए नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने की बाध्य रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595