संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-एशहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.17.jpeg)
महानगर हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में नासूर बनते अतिक्रमण के खिलाफ काफी लंबे समय से व्यापारिक संगठनों सामाजिक संगठनों व आम व्यापारियों के द्वारा शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया एवं व्यापारिक संगठनों सामाजिक संगठनों आम व्यापारी के द्वारा शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से समय-समय पर यह मांग भी की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00.jpeg)
कि बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए वहीं व्यापारियों का कहना था कि कुछ व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे एक मोटी रकम वसूल कर दुकान स्वामी दुकानों के आगे ठेला फड़ एवं हार बुंदे वाले , दरी वाले ,मेहंदी वाले अन्य छोटे कारोबारियों को बैठा कार मार्ग अवरुद्ध करने का कार्य करते है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती थी जिसके खिलाफ मुखर होते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं आम जनता ने शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से बाजार छेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए गुहार लगाई थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00-4.jpeg)
,जिसके पश्चात शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा विगत कुछ दिनों से बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है वही अधिकारियों के द्वारा मुनादी कार व्यापारियों से अपील करते हुए चेतावनी भी दी जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00-3.jpeg)
कि व्यापारी अपनी दुकानों का समान सड़कों पर लगाकर मार्ग अवरुद्ध ना करें ना ही अपनी दुकानों के आगे ठेले फड़ इत्यादि लगाकर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को बढ़ावा ना दें वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा अभी केवल व्यापारियों से अपील की जा रही है यदि इसके बावजूद भी व्यापारी अपनी दुकानों का सामान बाहर लगाकर अतिक्रमण करना बंद नहीं करता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00-5.jpeg)
तो ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी वहीं इस कार्यवाही का व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी प्रतिष्ठित व्यापारी आम जनता एवं उपभोक्ताओं ने सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की है सभी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को हम उचित मानते हैं एवं उनके द्वारा मांगी गई है कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00-6.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-22-at-03.46.00-2.jpeg)
जो भी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर समान रखकर एवं ठेले फड़ लगवा कर मार्ग अवरुद्ध करवाते हैं उनके खिलाफ शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595