Ad

सोसाइटी व अन्य लोगो के द्वारा अनाधिकृत पैसे के लेंन देंन के मामले पुलिस में होंगे दर्ज – कुमाँऊ कमिश्नर >>देखे VIDEO

सोसाइटी व अन्य लोगो के द्वारा अनाधिकृत पैसे के लेंन देंन के मामले पुलिस में होंगे दर्ज – कुमाँऊ कमिश्नर >>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

मण्डलायुक्त ने जगमीत सिंह से मौके पर 15 मिनट के भीतर महिला के कागज वापस कराए।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मण्डलायुक्त दीपक रावत के कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जनता दरबार में हल्द्वानी, पनियाली निवासी प्रमिला रत्नाकर ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी के जगमीत सिंह की पत्नी से रुपये 03 लाख कर्ज में लिए थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे रुपये वापिस करने के लिये उन्हें मार्च तक का समय चाहिए। महिला द्वारा समय से रुपये वापिस न करने पर जगमीत सिंह ने अपने घर मे बुलाकर गाली गलौच की व उनसे खाली चेक, रिक्त स्टैम्प पेपर व आधार कार्ड लिया है। मण्डलायुक्त ने जगमीत सिंह से मौके पर 15 मिनट के भीतर महिला के कागज वापस कराए।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी कई पीढ़ियों तक भाजपा का कमल ही खिलेगा – रेखा आर्या>>DEKHE VIDEO

आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी शहर में भूमि धोखाधड़ी के हब के साथ ही शहर में बैठे अनाध्रिकृत

साहूकारों एवम सोसाइटी द्वारा गरीब, भोलेभाले लोगो को ब्याज के चक्रव्यू में फसा कर धनराशि को ब्याज में देने की प्रथा बहुतायत संख्या में फलीभूत हो रही है। उन्होंने कहा कि ब्याज के चक्रव्यू में फ़साने वाले ऐसे लोगो पर लगाम लगाना आवश्यक है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि कृपया ब्याज के ब्याज के चक्रव्यू मे फसकर अपनी मेहनत की कमाई किसी को न दे। इससे आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | नेशनल एसोसिएसन फार द ब्लाइन्ड (नैब) स्कूल मंे बच्चों को नवरात्र की बधाई देते हुये मुख्यमंत्री श्री...