लंबे समय से कर रहे थे इंतजार 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग में प्रमोशन बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी

लंबे समय से कर रहे थे इंतजार 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग में प्रमोशन बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

देहरादून। प्रमोशन की लंबे समय से मांग कर रहे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मुराद पूरी हो गई है। विभाग में 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बना दिया गया है। नई तैनाती स्थल भी दे दिए गए हैं। इससे कर्मचारी बेहद खुश हैं लेकिन जनपद में तैनाती नहीं मिलने पर कर्मचारियों में नाराजगी भी है।

यह भी पढ़ें 👉  गुण्डा नियन्त्रण 1970 के अंतर्गत लाइन नंबर 16 कब्रिस्तान गेट निवासी 06 माह हेतु जिला बदर

सोमवार को देहरादून में काउंसिलिंग के बाद निदेशालय से पदोन्नत कार्मिको की सूची जारी की गई। अल्मोड़ा जिले से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात धीरेंद्र कुमार पाठक को पदोन्नत करते हुवे कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी तथा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तैनात गंगा सिंह बगडवाल को कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर यूनिवर्सिटी पहुँची पेपर लीक की आग हुई गिरफ्तारी

इधर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल, नैनीताल द्वारा निदेशालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 58 सदस्यों की पदोन्नति पर आभार व्यक्त किया है। वही गृह जनपद में तैनाती न मिलने पर सदस्यों में रोष भी है।