जिलाधिकारी ने बैठाई जांच बेनकाब होगा भू माफियाओं और अधिकारियों गठजोड़ 55 बीघा जमीन खुर्द बुर्द करने का आरोप…देखे VIDEO

जिलाधिकारी ने बैठाई जांच बेनकाब होगा भू माफियाओं और अधिकारियों गठजोड़ 55 बीघा जमीन खुर्द बुर्द करने का आरोप…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

व्यक्ति पूरी ज़िन्दगी दिन रात मेहनत बामुश्किल एक छोटा सा आशियाना घर बनाता है || वही माननीय रातो रात करोडो की भूमि के बन जाते है मालिक ?
सबसे अहम सवाल जिस अधिकारी के कार्यकाल में हुआ इतना बड़ा भूमि घोटाला अधिकारी पर भी होनी चाहिए कार्यवाही
सीलिंग एक्ट का उल्लंघन अधिकारियों ने सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का लगाया चूना भू माफियाओं के साथ सांठगांठ करके सरकारी भूमि की
बंदरबांट ?

बड़ा खेल 55 बीघा जमीन में विनियमितीकरण के लिए सरकार को एक पैसे का भी नहीं मिला राजस्व आवेदन कर्ता ने ₹10 के स्टांप में लिख कर दिया शुल्क जमा कर दिया है और तत्कालीन अधिकारियों को यह जांचने की भी जहमत नहीं उठाई कि शुल्क जमा हुआ है या नहीं ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को रविशंकर जोशी निवासी ग्राम बसन्तपुर पोस्ट किशनपुर गौलापार द्वारा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सिलिंग सीमा से अधिक भूमि को भू-माफियाओं के नाम वर्ग 1(क) श्रेणी में दर्ज करने तथा उक्त भूमि की खरीद-फरोख्त में करोड़ों के कालेधन के प्रयोग सम्बन्धी पत्र उपलब्ध कराते हुये कार्यवाही करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल द्वारा शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुये जॉच हेतु तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्र0) तथा उपजिलाधिकारी को उक्त समिति में नामित किया गया है। उन्हांेने गठित समिति के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि 10 दिनो के भीतर अपनी जॉच आख्या कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार की नीतिया जनता की कमर तोड़ने के लिए- सुमित

दरअसल आरटीआई एक्टिविस्ट रविशंकर जोशी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि गौलापार कुंवरपुर के पास 55 बीघा जमीन पर राजनेताओं व बड़े कारोबारियों ने जमीन को सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर खुर्द खुर्द का किया है। हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहा स्थित मिठास होटल में प्रेस वार्ता करते हुए रविशंकर जोशी ने कहा कि सारे सरकारी नियमों को ताक में रखते हुए सीलिंग एक्ट का उल्लंघन करते हुए तत्कालीन अधिकारियों ने करोड़ों रुपए के राजस्व का सरकार को चुना लगवाया। और भू माफियाओं के साथ सांठगांठ करके सरकारी भूमि की बंदरबांट कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  सौरभ गुप्ता 54 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार

रविशंकर जोशी ने तत्कालीन समय के अधिकारियों तथा भू माफियाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कैसे 55 बीघा जमीन एक व्यक्ति ने अनजान व्यक्ति को दान में दे दी और उसी अनजान व्यक्ति ने 1 महीने बाद 7 लोगों के नाम पर पूरी जमीन रजिस्ट्री करा दी। यही नहीं इस जमीन को विनियमितीकरण करने में भी बड़ा खेल हुआ है 55 बीघा जमीन में विनियमितीकरण के लिए सरकार को एक पैसे का भी राजस्व नहीं मिला। आवेदन कर्ता ने ₹10 के स्टांप में यह लिख कर दिया है कि उन्होंने शुल्क जमा कर दिया है और तत्कालीन अधिकारियों को यह जांचने की भी जहमत नहीं उठाई कि शुल्क जमा हुआ है या नहीं हुआ है और उसी के आधार पर जमीन को विनियमितीकरण करने की कार्रवाई की गई।