संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी –आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षएवम नेता प्रतिपक्ष के आवाहन पर बुद्धपार्क तिकोनिया में अग्निपथ योजना व लाठीचार्ज कैंडल मार्च कार्यक्रम आहूत किया गया | कैंडल मार्च कार्यक्रम से पूर्व केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया , वक्ताओं के द्वारा कहा गया पहले नोट बंदी फिर किसान आंदोलन अब युवाओ को छलने के लिये अग्निपथ योजना लाई गई जिसका कांग्रेस पार्टी सख्त विरोध करती है , एवं कांग्रेस पार्टी लाखो युवाओ के साथ है , कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपना चुकी है मोदी सरकार जहां अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के साथ धोखा करने का काम कर रही है तो वहीं राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं पर लाठी बरसाने का काम कर रही है जो पूरी तरह से निंदनीय है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे जहां बुधवार को लेकर एसडीएम कोर्ट तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कैंडल मार्च के दौरान प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा, वही अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे कुछ युवा भी इस कैंडल मार्च में देखने को मिले, जिन्होंने केंद्र सरकार का विरोध किया, मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की सरकार तानाशाही पर उतर चुकी है, अग्निपथ योजना के जरिए अब सेना को भी कमजोर करने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिन युवाओं ने फौज की भर्ती के लिए फिजिकल पैटर्न और मेडिकल पास कर लिया है, अब उनकी भर्ती भी कैंसिल हो गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-19-at-10.51.11-AM.jpeg)
वहीं अग्निपथ में संविदा पर युवाओं को फौज में भर्ती किया जाएगा जो कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और लगातार हर समय कांग्रेस पार्टी इन युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य राज्य है, यहां से बड़ी संख्या में युवा फौज की भर्ती में जाता है। लेकिन अग्निपथ योजना ने अब उनकी उम्मीदों को पानी फेर दिया है, ऐसे में कांग्रेस युवाओं की उम्मीद बनकर उनकी आवाज को बुलंद करेगी, वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ खड़ी है और उनकी हर लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595