बेख़ौफ़ अपराधी सरेआम युवक की हत्या कर डाली

बेख़ौफ़ अपराधी सरेआम युवक की हत्या कर डाली
ख़बर शेयर करें -

अपराधियों का शहर बनता जा रहा हल्द्वानी, कहीं मर्डर तो कहीं खुलेआम हो रहे हैं गोलीकांड
अपराधों पर अंकुश लगाने के दावे हवा हवाई हुए साबित

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI | उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर अब अराजक तत्वों का गढ़ बनता ही चला जा रहा है, रविवार को शहर में दो बड़ी घटनाएं हुई जिसके बाद लोगों में भय का माहौल है

रामपुर रोड कत्था फैक्टरी के पास हुआ मर्डर –

रविवार रात हल्द्वानी में हमलावरों ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में कत्था फैक्टरी के पास पिता की दुकान संभाल रहे 30 वर्षीय अमित कश्यप पर अचानक अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में बेहद गंभीर अवस्था में घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेहद नाजुक हालत को देखते हुए युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन गंभीर रूप से घायल अमित की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अतिक्रमणकारियों को फुटपाथ से खदेड़ा

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया है की अमित के ऊपर हमला करने वालों को जल्द ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाएगा। हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक कर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है उन्होंने दावा किया जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

वही शहर के सबसे पॉश इलाके भोटिया पड़ाव इलाके में देर रात कार सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के जांघ में लगी है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को 108 की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया। युवक के पैर पर गोली फंसी रह गई। इसलिए उसे बाद में हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों हेतू चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं के 3 कृषक रथों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के सभी 24 न्याय पंचायतों के लिए किया रवाना

इस गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मल्ला गोरखपुर गंगा कॉलोनी गुलाटी चिकन वाली गली निवासी उमेश सिंह बिष्ट (23) देर रात अपने भाई कमल बिष्ट को लेने तिकोनिया की ओर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में कार में सवार कुछ लोगों ने उमेश को पीछे से आवाज लगाई। जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा तब एक युवक कार से नीचे उतरा और उसने गोली चला दी। गोली उमेश के जांघ में लगी।

यह भी पढ़ें 👉  सत्ताधारी विधायक के सामने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आवंटित कार्यक्रम क्यों हुआ हंगामा,,,देखे VIDEO

आसपास के लोगों ने जैसे ही गोली की आवाज सुनी वो तुरंत घर के बाहर आ गए। आसपास के लोगों ने घायल युवक को मौके पर बेस अस्पताल पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसटीएच रेफर किया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...