प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने फिर परचम लहराया
परिषद ने छात्रसंघ अध्यक्ष के 56 और महासचिव के 46 पदों समेत 327 पदों पर जीत दर्ज की
एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर 32, महासचिव पद पर 27 समेत 218 पदों पर जीत का दावा किया
महिला डिग्री कॉलेज में 10 सीटों पर ABVP छात्राओं ने जीत दर्ज़ कर भगवा लहराया
पुरोला में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर दोनों प्रत्याशियों का छह-छह माह का कार्यकाल रहेगा।
छात्र संगठन आर्यन ने डीएवी पीजी कालेज देहरादून में अध्यक्ष,
कोटद्वार में सचिव, ऋषिकेश में सचिव, उत्तरकाशी में अध्यक्ष, डीबीएस कालेज में अध्यक्ष व सचिव, पोखरी चमोली में सचिव पद पर जीत दर्ज की
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | कुमाँऊ के सबसे बड़े महाविधालय एमबीपीजी हल्द्वानी के छात्रसंघ चुनाव में लंबे समय के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार चुनाव जीतकर NSUI समर्पित एवम ABVP उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर के बाद सूरज रमोला के सर जीत का सेहरा ( ताज ) पहना
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-07-at-22.59.21_cc195081.jpg)
कालेज के 8568 छात्र-छात्राओं में 3193 छात्रा-छात्राओं ने अपने मताधिकार प्रयोग करते हुए छात्रासंघ के 11 पदों के लिए वोट दिये। दोपहर तीन बजे से छह टेबिलों में मतगणना प्रारंभ हुई और देर रात्रि परिणामों की घोषणा की गई। छात्रासंघ अध्यक्ष पद में एबीवीपी के सूरज सिंह रमोला ने जीत दर्ज करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को 17 मतों से पराजित कर शिकस्त दी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सूरज को को 1554 मत मिले जबकि संजय को 1537 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर कमल सिंह बोहरा और उपाध्यक्ष पद पर अमन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कविता बोहरा ने 1369 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 2032 मत हासिल हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी गुड़िया बिष्ट को 663 मत मिले। वही कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ बिष्ट ने सागर साहू को पराजित किया। संयुक्त सचिव में विवेक मिश्रा जीत दर्ज की। कला संकाय में राहुल रमोला, वाणिज्य में आशीष अंकोला और विज्ञान संकाय में अभिषेक कुमार विजयी रहे। संयुक्त सचिव पद पर विवेक मिश्रा ने जीत हासिल की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद में गौरव कांडपाल ने जीत दर्ज की। सांस्कृतिक सचिव पद पर मनिकेत तोमर पहले ही र्निविरोध निर्वाचित हो गए थे।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी न पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए मंगलवार सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। मतदान के लिए कालेज में 15 बूथ बनाये गये थे जिनमें सात छात्राओं व आठ बूथ छात्रों के लिए थे। शरुआती घंटों में मतदान की गति काफी धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज 16 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी। लेकिन दोपहर एक बजे बाद मतदान में हल्की तेजी आई और मतदान समाप्ति तक 37.27 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हालांकि परिषद को राज्य के बड़े महाविद्यालयों में से एक डीएवी पीजी कॉलेज में झटका लगा है। यहां अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के यशवंत पंवार को हराकर परिषद के पिछले 14 साल से लगातार जीत के विजय रथ को रोक दिया। कुमाऊं के एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी व
डीएसबी परिसर नैनीताल में एबीवीपी ने जीत दर्ज की। राज्य में कुछ मामलों को छोड़ कर अन्य सभी जगह चुनाव शांतिपूर्वक रहे।
देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में किसी बात को लेकर छात्रों के बीच टकराव हो गया। इस पर पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। टिहरी जिले के बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल में महाविद्यालय में प्रत्याशियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति न होने की वजह से सभी 17 प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595