एक ओर रंगो के सतरंगी त्यौहार होली की खुशिया मनाते हुये लोग होली के रंग में डूबे है। ऐसे में उत्त्तराखंड के चंपावत जिले में होली की खुशियां मातम में बदल गई। बनबसा की हुड्डी नदी में नहाते समय दो नाबालिग किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जैसे ही किशोरों के नदी में डूबने की सूचना पुलिस और परिजनों को मिली तो वह मौके की ओर दौड़े। बड़ी मुश्किल से नदी से निकालकर दोनों बच्चों को आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।




मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह वियोम चंद सोराड़ी पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी निवासी भजनपुर बनबसा और रितेह बटोला पुत्र महेंद्र बटोला उम्र 17 वर्ष निवासी निकट बैंक ऑफ बड़ौदा समीप बनबसा दोनों नहाने के लिए हुड्डी नदी गए थे। नदी में नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानीे में डूबने लगे। जैसे ही बच्चों के डूबने की खबर लोगों मिली तो लोग मौके की तरफ दौड़े। इसके बाद बच्चों के परिजनों और पुलिस को पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिगों को नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें 108 के द्वारा टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद दोनों बच्चों के परिजन भी पहुंच गए हैं, बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595