डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में माना अपराधों में हुई है बढ़ोत्तरी, पुलिस अफसरों को दिए ये निर्देश

डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में माना अपराधों में हुई है बढ़ोत्तरी, पुलिस अफसरों को दिए ये निर्देश
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा श्यामा गार्डन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने साइबर क्राइम , महिला उत्पीड़न , धोखाधड़ी , नशे के कारोबार , अतिक्रमण ,ट्रैफिक एवं अन्य शिकायते डीजीपी के सामने रखी। डीजीपी ने माना कि अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन पुलिस भी तत्परता से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए जनसहयोग भी जरूरी है। डीजीपी ने लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधें पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। अपराधियों से सख्ती से निपटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला बैराज से 55000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया> VIDEO

इसके लिए जनता और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की घटना में कभी-कभी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाती है जिस कारण से लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती है। ऐसे में अब उत्तराखंड पुलिस ईएफआईआर प्रणाली लाने जा रही है जिसके तहत पीड़ित ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। एक महीने में इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। डीजीपी ने साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। साइबर अपराधियों को पकड़ने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ने के लिए एसटीएफ को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों की आड़ में 45 लाख का घोटाला बन्दर बांट का आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

जन संवाद कार्यक्रम में मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। कहा कि पुलिस बेहतर ढंग से काम कर रही है। जिससे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

विधयक सुमित हृदयेश ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति आज समाज के लिए नासूर बन गया है। ऐसे में उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एंटी ड्रग टास्क पफोर्स का गठन करने की जरूरत है जो सिर्फ और सिपर्फ नशा का कारोबार करने वालों की ध्र पकड़ करे। जनसंवाद में शहर विधयक सुमित हृदयेश, मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल, डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरवंश सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, शांतनु पाराशर, प्रमोद साह, एसओ नीरज भाकुनी, प्रमोद पाठक समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...