संवाददाता अतुल अग्रवाल ;;हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर 20 अन्य अज्ञात छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज
शहर के भोटिया पड़ाव चौकी इलाके में ठंडी सड़क पर गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिक चिन्हित किए हैं। जो लालकुआं, हल्दुचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं तीनों को पुलिस कल जोविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG20221202125032_01.jpg-2.webp)
हल्द्वानी में दिनदहाड़े स्कूल के गेट पर छात्र को चाकू मारकर गंभीर हालत में घायल करने वाले तीन हमलावरों को चिन्हित कर लिया है, तीनों ही हमलावर नाबालिक हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर 20 अन्य अज्ञात छात्रों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हैपुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है की घटना से पूर्व दो दिन पहले आपस में दोनों गुटों का झगड़ा हुआ था और आज रजामंदी के लिए बुलाया गया था। लेकिन रजामंदी के दौरान ही आपस में फिर झड़प हुई जिसमें चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल घायल सक्षम अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है जिसका डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595