भूकंप आपदा राहत व बचाव कार्यो लेकर सम्बन्धित अधिकारियो को जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश…देखे VIDEO

भूकंप आपदा राहत व बचाव कार्यो लेकर सम्बन्धित अधिकारियो को जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद मे विगत दिनों मे लगातार कई बार भूकंप के झटको को गम्भीरता लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियो एवं जनपद स्तर पर आईआरएस प्रणाली  के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में भूकंप आपदा  राहत  व बचाव  की रोकथाम  हेतु मॉक अभ्यास/ पूर्वाभ्यास अभियान की तैयारियो को लेकर आवश्यक बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।


उन्होंने कहा की  वर्तमान में भूगर्भीय घटनाओं के कारण आ रहे भूकंप तथा किसी उच्च मापकता के भूकंप की संभावित घटनाओं की पूर्व तैयारियों, प्रतिवेदन  एवं राहत समन्वय कार्यों का उच्चतम स्तर बनाए रखने हेतु सम्बन्धित  विभाग अपने-अपने आपदा से सभी उपकरणो को हर हाल मे पहले से ही संरक्षित करते हुए  प्लानिंग करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है इसलिए जिस अधिकारी/कर्मचारी को जो दायित्व दिए गए है

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में उफान के चलते गौला पुल का एक हिस्सा ध्वस्त

वे उनकी पूर्ण जानकारी रखते हुए उसे गम्भीरता से ले। श्री गर्ब्याल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लें जहॉ पर आपदा एवं भूकम्प आने की अत्याधिक सम्भावनाऐं हैं। इसके आलावा क्षेत्र के आस-पास के अस्पतालों को चिन्हित कर उसमें डॉक्टर, बैड या चिकित्सा सम्बन्धी उपकरणों का भी निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के सभी शासकीय, गैर शासकीय कार्यालय, प्रतिष्ठानों, एवं अग्निशमन विभाग को अपने फायर उपकरणों को तत्काल ठीक रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं आपदा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे अपने कन्ट्रोल रूम को 24 घण्टे अपडेट रखें ताकि होने वाली घटनाओं की सही समय पर जानकारी मिल सके जिससे की शीघ्र ही घटना स्थल पर पहॅुचकर पीढ़ित को राहत दी जा सके। उन्होंने आपदा अधिकारी को निर्देश दिये हैं वे सभी तहसीलों में मॉक अभ्यास/ पूर्वाभ्यास अभियान की तैयारियॉ करना सुनिश्चित करें ताकि सम्बन्धित आपदा से जुड़े समस्त विभाग आपदा के दौरान राहत एवं बचाव के कार्याें को भलि-भॉति समझ सके।  

यह भी पढ़ें 👉  ई रिक्शा चालकों की दरकार हुज़ूर हमको भी दीजिये जीने का अधिकार


जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार ने पॉवर प्रजेटैंशन के माध्यम से बताया कि पूर्वाभ्यास एवं मॉक अभ्यास हेतु जनपद में गठित आई०आर०एस० के पूर्वाभ्यास अभियान के अन्तर्गत स्थानों का चिन्हिकरण किया गया। प्रत्येक स्थान पर इंसीडेण्ट कमाण्ड केन्द्र, राहत शिविर, चिकित्सा शिविर आदि को चिन्हित करते हुए स्थानीय आई०आर०टी० दलों का गठन, साईट चीफों व टास्क फोर्साे (कार्मिक / उपकरण/ संसाधन) का गठन करना सुनिश्चित किया गया। जिसमे समस्त नोडल अधिकारी- आई०आर०एस० जनपद नैनीताल, समस्त परगना मजिस्ट्रेट एवं समस्त विभागीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी, डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, परियोजना अधिकारी अजय सिंह, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, कलैक्ट्रेट प्रभार/एसडीएम योगेश मेहरा, एसडीएम राहुल साह, मनीष कुमार, गौरव चटवाल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के साथ समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत, जिला कमाण्डेट होमगार्ड, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियन्ता लोनिवि/सिंचाई/जल संस्थान/पेयजल निगम/लघु/विद्युत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एसडीआरएफ,सीआरपीएफ, कुमाऊँ रेजिमेन्ट आदि उपस्थित थे। इसके आलावा एनडीआरएफ के अधिकारी वर्चुवल के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे