पूर्व में 2022 चुनावो से पूर्व भी एक वारदात से आक्रोशित हिन्दू वादी व कुछ संगठनों ने इस मामले को लेकर विरोध करते हुए शीशमहल में महापंचायत
आहूत की थी
प्रशासनिक एवम पुलिस के आला अधिकारिता ने आश्वस्त किया था कि भविष्य में पुनः ऐसी कोई वारदात शहर में नहीं होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/SmartSelect_20220501-160008_WhatsApp.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-02-at-04.16.34-6.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में एक बार फिर से आईटीआई गैंग सक्रिय हो गई है, यदि बात की जाये पूर्व में चुनावो से पूर्व भी एक वारदात से आक्रोशित हिन्दू वादी व कुछ संगठनों ने इस मामले को लेकर विरोध करते हुए शीशमहल में महापंचायत आहूत की थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/01_05_2022-mahapanchayat_22675220.jpg)
| जिसमे प्रशासनिक एवम पुलिस के आला अधिकारिता ने आश्वस्त किया था कि भविष्य में पुनः ऐसी कोई वारदात शहर में नहीं होगी , वही लगातार गैंग के कुछ युवाओ ने निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ बदतमीजी की जब छात्र ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की है। छात्र हिम्मतपुर तल्ला वुडलैंड स्कूल की तरफ रहता है, जिसके साथ बदमाशों ने मारपीट की,
पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, थाना प्रभारी रमेश बोरा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, साथ ही बदमाशों के घर वालों को भी पुलिस ने थाने में बुलाया है। वही पीड़ित छात्र की तरफ से भी काफी संख्या में लोग मुखाने थाने में मौजूद है और वह बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं,
बीते कुछ महीने पहले आईटीआई गैंग के कई बदमाशों ने एमबीपीजी कॉलेज में मारपीट फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे, पुलिस ने इस संबंध में कई बदमाशों की गिरफ्तार कर जेल भेजा था, एक बार फिर से आईटीआई गैंग की बदमाशी देखने को मिली है, देखना यह है कि पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ अब क्या कार्रवाई करती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595