जुलूस-ए-मोहम्मदी रिमझिम बारिश में दिखा नबी के दीवानो का उत्साह …देखे VIDEO

जुलूस-ए-मोहम्मदी रिमझिम बारिश में दिखा नबी के दीवानो का उत्साह …देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

या रसूल-या रसूल की सदाएं गूंजीं
चमन-चमन कली-कली अली-अली अली
इश्क मोहब्बत-इश्क मोहब्बत आला हजरत-आला हजरत
सरकार की आमद मरहबा आकां की आमद मरहबा
उलेमाओं ने तकरीर की और साथ ही हजारों हाथों ने मुल्क व नगर में अमन-चैन की दुआओं को उठे हाथ

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज महानगर हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश भी नहीं उत्साह के साथ इस्लाम के सबसे आला पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया। मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने नगर में धार्मिक जुलूस निकाला। मुस्लिम समुदाय के लोग प्रात से ही अपनी मोटरसाइकिल कारों में सवार होकर जलूस में पहुंचे जुलूस मुजाहिद चौक से शुरू होकर जुलूस लाइन नंबर 17 से होते हुए इंद्रानगर बड़ी रोड, छोटी रोड से नई बस्ती से होते हुए लाइन नंबर 16, 12, से लाइन नंबर 1 होते हुए मंगल पड़ाव, मंगल पड़ाव से जामा मस्जिद से गुजरते हुए ताज चौराहा होकर किदवई नगर पहुंचा जहां से जुलूस का रुख पिफर से मुजाहिद चौक की ओर हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  देश का जवान सरहदों पर किसान सड़कों पर देश हित में नहीं

हल्द्वानी के मुस्लिम इलाके बनभूलपुरा में या रसूल-या रसूल की सदाएं गूंजीं। चमन-चमन कली-कली अली-अली अली, इश्क मोहब्बत-इश्क मोहब्बत आला हजरत-आला हजरत, सरकार की आमद मरहबा आकां की आमद मरहबा की गूंज से बनभूलपुरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव को लेकर जुलूस को मौलाना हयातुल्लाह खान, मौलाना रईस, इमाम गफ्फारी मस्जिद मो. जाहिद, नमरा मस्जिद के इमाम मो. अकरम, मोहम्मदी मस्जिद के इमाम कारी अब्दुल हसन समेत उलेमा इकराम ने खिताब किया। उलेमाओं ने तकरीर की और साथ ही हजारों हाथों ने मुल्क व नगर में अमन-चैन की दुआओं को उठे।

यह भी पढ़ें 👉  खनन विरोध बेअसर 126 वाहनों ने की उपखनिज निकासी

अकीदतमंदों को जगह-जगह फल वितरित किए गए। शहर विधायक सुमित हृदयेश ने भी जुलूस में शामिल लोगों को मुबारकबाद दी और फल बांटे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद ने चोरगलिया रोड पर अपने कार्यालय के सामने अकीदतमंदों का स्वागत किया एवं फल इत्यादि बांटे

यह भी पढ़ें 👉  मंडल कार्यसमिति का मुख्यअतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वल कर वंदे मातरम के साथ प्रारंभ किया गया

इस मौके पर सपा के महानगर अध्यक्ष अख्तर अली, सलमान, अवेज अहमद आदि थे।

जुलूस के बंदोबस्त की जिम्मेदारी इंतजार सिद्दीकी, शराफत अली खान, ज़मीर अहमद, ज़ाहिद बाबा, इरशाद अंसारी, हसनैन ख़तीबी, मुजाहिद हुसैन, वारिस खान, रेहान मियां, शम्मी बादशाह आदि ने बखूबी निभाई।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी

जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था भी मुस्तैद रही। बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस फोर्स इलाके तथा जुलूस के रास्तों में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...