दीपोत्सव दीपावली का त्यौहार 78 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा बेरोजगार ?

दीपोत्सव दीपावली का त्यौहार 78 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा बेरोजगार ?
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

85 दिनों से वेलफेयर नर्सेज का अनिश्चितकालीन धरना जारी आगामी चुनावों में सरकार को पड़ेगा भारी

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बेरोजगार नर्सेज के अनिश्चितकालीन धरने को आज 85 वा दिन तथा बेरोजगार नर्सेज के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 79 वा दिन है | आज धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नर्सेज ने उत्तराखंड के सभी आम जनमानस को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय स्वास्थ्य मंत्री तथा नेता व मंत्रियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की धरना स्थल पर उपस्थित एलिंग वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने कहा कि दीपावली सभी लोगों की जिंदगी में उजाला भर दे सभी को खुशियां मिले उत्तराखंड सरकार को दीपावली की शुभकामना देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने इस दीपावली बेरोजगार नर्सेस को धरना स्थल पर रुकने को मजबूर किया है लेकिन सरकार को दीपावली के बाद तुरंत नर्सेज के 2621 पदों पर वर्षबार नियुक्ति का शासनादेश जारी करना चाहिए धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नर्सेज ने सरकार की अस्वेदनाशीलता पर दुख प्रकट किया आज धरना स्थल पर मुकेश यशपाल आर्य ,सुषमा सेन ,तनुजा आर्य ,बहादुर सिंह रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे