बेटियों के साथ अन्याय को लेकर जनता का फूटा आक्रोश विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी पर हमला आरोपियों की फैक्ट्री में लगाई आग…देखे VIDEO -DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार का ब्यान

बेटियों के साथ अन्याय को लेकर जनता का फूटा आक्रोश विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी पर हमला आरोपियों की फैक्ट्री में लगाई आग…देखे VIDEO -DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार का ब्यान
ख़बर शेयर करें -

सबसे अहम सवाल क्या पर्यटन के नाम पर पहाड़ो में सरकारी भूमियो पर अतिक्रमण कर सत्ता में बैठे सफेदपोशो के रिसोर्टों में देह व्यापार का कारोबार
???
19 वर्षीय अंकिता भंडारी को रिसोर्ट में आने वाले VIP ग्राहकों को खुश कर अपने रिसोर्ट की आमदनी बढ़ाने के लिये पुलकित एवं अंकित आर्य अंकिता भंडारी को देह व्यापर के दलदल में धकलेना चाहते ?
यदि अंकिता के साथ हुए हादसे का राज नहीं खुलता तो इसको भी गुमशुदी मानकर मामला रफा दफा कर दिया जाता के बाद यह सवाल लाज़मी है ?
इसको भी संज्ञान में सरकार को लेना होगा वही बात की जाए तो पहाड़ो से एकाएक भोली भाली लड़किया अचानक लापता हो जाती ?
अपने ज़मीर \ जिस्म का सौदा करने से किया इंकार वही सत्ता के नशे में चूर भाजपा के बड़े नेता विनोद आर्य के रईसज़ादो बीगलैडो की बात न मानने से अंकिता भंडारी की हत्या ?
अंकित आर्य उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद पर आसीन थे

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रदेश के बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों \ हत्याओं से आक्रोशित जनता का टूटा सब्र का बांध बेटियों के साथ हैवानियत करने वालो को जनता ने पुलिस गाड़ी से उतार जमकर कूटा बामुश्किल पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में लिप्त मुख्य आरोपी पुलकित एवं भाई अंकित आर्य को सुरक्षित बचाया

यह भी पढ़ें 👉  प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर ने चलाया सदस्यता अभियान

वही सबसे अहम सवाल क्या पर्यटन के नाम पर पहाड़ो में सरकारी भूमियो पर अतिक्रमण कर सत्ता में बैठे सफेदपोशो के रिसोर्टों में देह व्यापार का कारोबार ??? इसको भी संज्ञान में सरकार को लेना होगा वही बात की जाए तो पहाड़ो से एकाएक भोली भाली लड़किया अचानक लापता हो जाती है , कही ऐसा तो नहीं बाहर से आने वाले ग्राहकों को खुश करने की नियत से देह व्यापार करने वालो की संग्लिप्ता तो नहीं प्रदेश की जनता को इसको भी समझना होगा , क्योकि यदि अंकिता के साथ हुए हादसे का राज नहीं खुलता तो इसको भी गुमशुदी मानकर मामला रफा दफा कर दिया जाता के बाद यह सवाल लाज़मी है ?

बात की जाए तो सत्ता के नशे में चूर भाजपा के बड़े नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित एवं अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद पर आसीन थे जिसके चलते इनको सत्ता का इतना नशा सवार था कि अपने ही रिसोर्ट में कार्यरत 19 वर्षीय अंकिता भंडारी को रिसोर्ट में आने वाले VIP ग्राहकों को खुश कर अपने रिसोर्ट की आमदनी बढ़ाने के लिये देह व्यापर के दलदल में धकलेना चाहते थे

यह भी पढ़ें 👉  हृदयेश कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अमर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार का ब्यान

परन्तु मध्य्यम परिवार कि भोली भाली लड़की ने अपने ज़मीर \ जिस्म का सौदा करने से किया इंकार वही सत्ता के नशे में चूर भाजपा के बड़े नेता विनोद आर्य के रईसज़ादो बीगलैडो की बात न मानने से अंकिता भंडारी की हत्या कर दी

वही प्रदेश में मौजूदा सरकार ने इस संगीन मामले में तत्प्रता दिखते हुये अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. साथ ही अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आज हत्याकांड का विरोध पूरे उत्तराखंड में देखा जा रहा है जगह-जगह धरना प्रदर्शन के साथ-साथ लोगों में आक्रोश भी फूट गया है ऐसे में स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के गाड़ी पर भी गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर छतिग्रस्त कर दिया है। ऋषिकेश में स्थानीय अंजान लोगों ने रिजॉर्ट के पीछे बनी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगा दी. कल जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उस समय भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को बचाया था. इससे समझा जा सकता है लोग अंकिता मर्डर केस से कितने अधिक क्रोधित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नहरों पर अतिक्रमण मीटिंगों का दौर जारी कब होगा समाधान करोडो की सड़के छतिग्रस्त आखिर ज़िम्मेदार ?,देखे VIDEO

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वविटर पर बताया, ”अंकिता हत्याकांड मामले में हमने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक रिजॉर्ट से 18 सितंबर को लापता हुई अंकिता भंडारी का शव मिल गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने सर्चिंग के दौरान चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने भी शव की शिनाख्त अंकिता के रूप में कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

विपणन अधिकारी मार्केटिंग इंस्पेक्टर 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सुत्रोंके हवाले से रिश्वतखोरी की एक बड़ी खबर जनपद ऊधमसिंहनगर के शहर रुद्रपुर...