चिंतन के प्रवाह को उत्तराखंड की धरती पर मिली नई दिशा

चिंतन के प्रवाह को उत्तराखंड की धरती पर मिली नई दिशा
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

खबर शेयर करे

हल्द्वानी,,,,,केंद्र सरकार के दो दिनी चिंतन शिविर के अनुभव रहे उत्साह से भरने वाले, चिंतन के प्रवाह ने पाई नई दिशा, नई लय उत्तराखंड के अतिथि भाव का शिविर में कई बार जिक्र दो दिन, 34 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी। केंद्र-राज्यों के बीच सीधा और सार्थक संवाद। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दो दिनी चिंतन शिविर में बहुत कुछ उत्साह से भरने वाला रहा। चिंतन के प्रवाह को उत्तराखंड की धरती पर नई दिशा मिली। नई लय हासिल हुई। उत्तराखंड के अतिथि भाव ने भी सबको प्रभावित किया। मंच से एक नहीं, कई बार इसका जिक्र हुआ।

बढ़ी संख्या, बढ़ी गर्मजोशी, सफल रहा प्रयास

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां तेज मई में चुनाव की संभावना

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राज्यों के साथ चिंतन की नई परंपरा शुरू की है। इस क्रम में दिल्ली से लेकर आगरा तक चिंतन शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड सबसे अच्छा अनुभव कराने वाला रहा। यहां इस बार 19 राज्यों के संबंधित विभागीय मंत्री कार्यक्रम में शरीक हुए। 34 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के अफसर आए। पिछले वर्ष आगरा में इस कार्यक्रम में सिर्फ आठ राज्यों के मंत्री पहुंचे थे। इस तरह के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा राज्यों को जोड़ने के केंद्र सरकार के प्रयास देहरादून में सफल साबित होते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  बदायूं का सिक्योरिटी गार्ड अरूण कुमार निकला 02 करोड़ की फिरौती की मांगने वाला 12 घंटे में पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

उत्तराखंड की भूमिका, हर किसी ने सराही

चिंतन शिविर में उत्तराखंड की सक्रियता को हर किसी ने सराहा। कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार हों या उनके राज्य मंत्री बीएल वर्मा व रामदास अठावले, सभी ने आयोजन में उत्तराखंड की भूमिका को खास तौर पर रेखांकित किया। केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिविर के लिए ना सिर्फ समय निकाला, बल्कि यह भी पूछा कि उन्हें उत्तराखंड के स्तर पर और क्या सहायता चाहिए।

नशामुक्ति अभियान का कैलेंडर आया पसंद

उत्तराखंड की ओर से केंद्रीय मंत्री को नशामुक्ति अभियान से संबंधित कैलेंडर दिया गया है। समाज कल्याण निदेशक प्रकाश चंद के अनुसार-12 पेज के इस कैलेंडर में नशामुक्ति अभियान के लिए उठाए गए कदमों को प्रदर्शित किया गया है। विशेषकर अल्मोड़ा व अन्य जगहों पर किए गए कार्यक्रमों का बेहतर चित्रण किया गया है, जिसे केंद्रीय मंत्री ने बहुत पसंद किया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे का सौदागर इंदिरा नगर निवासी 200 नशीले इंजेक्शनो सहित गिरफ्तार

राज्यों से आए मंत्रियों को भाया उत्तराखंड

उत्तराखंड के बेहतर प्राकृतिक वातावरण के बीच चिंतन शिविर का आयोजन राज्यों के मंत्रियों को बहुत भाया। छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी रजवाडे़, गोवा के सुभाष देसाई, मध्य प्रदेश के नारायण कुशवाह, उत्तर प्रदेश के नरेंद्र कश्यप आदि ने उत्तराखंड में चिंतन शिविर के आयोजन पर खुशी जाहिर की।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...