संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-21-at-04.39.51.jpeg)
नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा बताया गया कि आज कोतवाली सभागार में सभी धर्म गुरुओं के साथ एक अहम बैठक की गई है उनके द्वारा बताया गया कि आगामी त्योहारों माहे रमजान एवं नवरात्रि को लेकर नगर निगम जल संस्थान व अन्य विभागों निर्देशित किया गया है ध्वनि यंत्र संबंधित मानकों से सभी को माननीय न्यायालय के आदेशों से अवगत कराया गया है कि उसका अनुपालन किया जाए वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि नगर निगम को सफाई व्यवस्था एवं जल संस्थान को पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी आदेशित किया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-21-at-04.39.27.jpeg)
एसपी सिटी हरबंस सिंह के द्वारा बताया गया कि आज कोतवाली के सभागार में आगामी त्योहारों माहे रमजान एवं नवरात्रि को लेकर सभी धर्म गुरु के साथ एक अहम बैठक की गई है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि धर्मगुरु को पुलिस प्रशासन एवं शासन से जो अपेक्षाएं थी उन से अवगत कराते हुए कानून के नियमों की भी जानकारी देते हुए कहा गया कि आपको 15 दिन से अधिक की अनुमति शासन प्रशासन द्वारा नहीं दी जा सकती है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि यंत्र कितने डेसीबल आवाज के साथ प्रयोग कर सकते हैं वही एसपी के द्वारा बताया गया है कि धर्मगुरु की आम सहमति के साथ आश्वासन दिया गया है कि कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे एवं कानून नियमों का पालन करते हुए धार्मिक आयोजनों को संपन्न करेंगे एसपी सिटी हरबंस सिंह के द्वारा सभी प्रदेशवासियों को माहे रमजान एवं नवरात्रों की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई
आगामी त्यौहारों माहे रमजान नवरात्रों पर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए -देखे VIDEO
बैठक में एसआई विजय मेहता थाना बनभूलपुरा अध्यक्ष नीरज भाकुनी थाना काठगोदाम प्रमोद पाठक थाना अध्यक्ष मुखानी रमेश गोरा चौकी प्रभारी राजपुरा दिनेश जोशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595