वन विभाग अपनी भूमि नही बचा पाई भू माफियाओं ने 400 रु फिट में बेच खाई ज़िम्मेदार ?

वन विभाग अपनी भूमि नही बचा पाई भू माफियाओं ने 400 रु फिट में बेच खाई ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

पिछले माह; गौलापार छेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवम विकास प्राधिकरण की टीम ने गौलापार में एक अवैध निर्माण किया था सील
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि गौलापार में वन विभाग की भूमि ₹400 प्रति फुट बेची जा रही है
सबसे अहम सवाल क्या वन विभाग इन मामलो से अनजान या मिलीभगत के चलते वन छेत्र की भूमि हो रहे हैं अवैध कब्जे \ निर्माण ज़िम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एक और जहां सरकारी भूमियों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर कई सरकारी विभाग माननीय उच्च न्यायालय की शरण में लगा रहे हैं गुहार वहीं दूसरी ओर भू माफिया बेखौफ होकर सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द कर रातों-रात बेचकर बन रहे हैं करोड़पति |

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की स्थिति चिंताजनक दून- नैनीताल एव अल्मोड़ा में कोरोना विस्पोट कोेरोना के मिले 260 नए केस

अभी विगत पिछले माह; गौलापार से आए लोगो ने सरकारी भूमियो पर अवैध कब्ज़ा को लेकर दिया था एसडीएम को ज्ञापन

सबसे अहम सवाल यह है आखिर किसके संरक्षण सरपरस्ती में भू माफियाओं के बुलंद है हौसले जो सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बेचने में लगे हुए हैं | यदि बात की जाये देश की सर्वोच्चतम न्यायलय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्त आदेश पारित किए गए हैं कि देश में जहां भी लोगो द्वारा अवैध कब्जे कर अवैध कॉलोनियों \ मकानों का निर्माण किया है , सरकार ऐसे अतिक्रमण वाली भूमियो को संज्ञान में लेते हुए सरकारी भूमियो से अवैध कब्ज़े निर्माणों को हटाकर अपने कब्ज़े में ले |

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 130 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम एवं दो संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कोर्ट कार्यवाही की गई

वहीं दूसरी ओर यदि बात की जाए तो हल्द्वानी -गौलापार – लालकुंआ – रामनगर -कालाढूंगी एवं ज़िले के कई छेत्रो में लगातार सरकारी भूमियों पर होते जा रहे है अवैध कब्जे आखिर किसके संरक्षण में ?

यह भी पढ़ें 👉  Operation Narco strike -Nainital against drugs” के अंतर्गत 05 अभियुक्त 28.84 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस हिरासत में

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

प्रेमिका के साथ व्यापारी नेता को रंगरेलियां मनाते पत्नी ने रंगें हाथों दबोचा जमकर की धुनाई

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी...