अपने बच्चे को समाज में बढ़ते नशे के नासूर बचाना हमारा दायित्व
आपका बच्चा कोचिंग क्लासेस व ट्यूशन के नाम पर गलत संगत का शिकार तो ???
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/0x0.jpg)
हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि स्कूल ,ट्यूशन एवम कोचिंग क्लासेस में कोर्सेस करने वाली नाबालिक लड़कियों को मोबाईल व अन्य किमतीं वस्तुओं का प्रलोभन दे अपने झांसे में लेकर कुछ युवाओ के द्वारा नाबालिक छात्राओं को नशे की गर्त में धकेल उनको नशे का आदि बनाया जा रहा है | वही जब नाबालिक नशा न मिलने पर किसी भी कीमत पर नशा पाने को विवश हो जाते है , वही नशे के बदले यौन शोषण के शिकार हो जाते है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/drug-addiction-copy.jpg)
ऐसा ही मामला शोशल मीडिया पर कल लाइव वीडियो वायरल हुआ , जब एक नाबालिक छात्रा इतने नशे में थी , कि उसको मालूम ही नही कि वो नशे में जो बोल रही है , लाइव FB पर चल रहा है , यह वाक्या सोमवार दोपहर का है , जानकारी के मुताबिक नाबालिक छात्रा प्रातः लगभग 7 बजे से बिन बताये घर से आई थी , परिवार वालो के द्वारा निरन्तर सम्पर्क करने के लिये फोन मिलाते रहे , परन्तु स्वीच ऑफ ही रहा
सबसे अहम बात इसमे अभिभावक भी दोषी है , जिनको यह भी नही मालूम कि उनके बच्चे कब कहा जा रहे है किससे मिलते है , महंगे मोबाईल, महंगी ड्रेसेज कहा से ला रहे है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/sexually-assault_202007175796.jpg)
कल एक नाबालिक लड़की के पिता ने गुहार लगाई कि उनकी नाबालिक लड़की गलत संगत की शिकार हो गई है , नशे की आदि हो गई है घर मे माता पिता के साथ बदसूलकी करती है , किसी तरह उनकी बेटी की ज़िंदगी बर्बाद होने से बचा लो बात करने पर लड़की के पिता ने बताया कुछ लड़के लड़कियों का समूह हैं , जो मासूम नाबालिक छात्राओं को अपने नशे के मकड़जाल में फंसा लेता है , जब नाबालिक नशे के आदि हो जाते है , उनका यौन शोषण भी किया जाता है
आखिर कौन है जो इतना बड़ा रैकेट चला मासूम नाबालिक छात्राओं की ज़िंदगी से कर रहे है खिलवाड़ बेबस है माता पिता
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595