संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | आज दिनांक 13,3, 2022 को गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति द्वारा आज शीशमहल गौला गेट में 12:00 बजे निकासी रोककर प्रदर्शन किया और कहा कि गौला से जुड़े डंपर स्वामी 125 कुंटल नियम का विरोध करते हैं और कहा कि जब 108 कुंतल तक का नियम लागू कर रखा है खनन समिति ने और जब समिति की बैठक होती है उस बैठक में पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं लेकिन फिर भी 104 ,102 कुंटल खनन होने पर यही विभाग गौला से जुड़े डंपर के चालान करने निकल पड़ते हैं और यह भूल जाते हैं इन्हीं की मौजूदगी में यह नियम लागू हो रहे थे या सरकार अब तक जितने भी चालान हुए हैं उन्हें माफ करें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें
जिन्होंने चालान किए हैं हर थाना चौकियों के आगे से वाहन निकलने पर थाना चौकियों द्वारा गौला से जुड़े डंपरो को ओवरलोड बताकर चालान किए जाते हैं जिससे डंपर स्वामियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और यह नियम भी क्रेशर स्वामियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति 125 कुंटल नियम का विरोध करेगी प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट योगेंद्र सिंह बिष्ट पंकज तिवारी प्रमोद पलाडिया शाहिद किशन आर्य रोहित शाह राज कुमार विजय कुमार करन मेहरा मामू भंडारी आदि उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595