प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने नये सदस्यो को जोड़ना मंडल अध्यक्षों का लक्ष्य – देवेन्द्र ढैला

प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने नये सदस्यो को जोड़ना मंडल अध्यक्षों का लक्ष्य – देवेन्द्र ढैला
ख़बर शेयर करें -

सभी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में मर्चूला सड़क हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की गई

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी । भारतीय जनता पार्टी जिला नैनीताल की सक्रिय सदस्यता और आगामी संगठन चुनाव की जिला कार्यशाला का आयोजन भाजपा कुमाऊ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ चुनाव अधिकारी कुंदन सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल खीमा शर्मा देवेन्द्र ढैला आदि सामुहिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में पार्टी नेतृत्व द्वारा प्राथमिक सदस्यता अभियान के आंकड़ों, सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं संगठन चुनाव की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौक़े पर वक्ताओं ने कहाँ कि आज देश में अनुकूल माहोल है। भाजपा के प्रति, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति और शानदार काम करने वाले हमारे मुख्यमंत्री और सरकार के प्रति। इसकी पीछे एक और बड़ा कारण है कि जनता योजनाओं एवं विकास का लाभ लेने के साथ अपनी सामाजिक,सांस्कृतिक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर ही चिंतित है। ऐसे में भाजपा की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा उनमें आशा का संचार करती है। वहीं जिस तरह राज्य की जनता ने पार्टी के विचारों से जुड़ने में रुचि दिखाई है, उसको देखते हुए 20 नवंबर होने वाले केदारनाथ चुनावों में रिकॉर्ड मतों से भाजपा का जीतना तय है।
जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने कहा की सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा शीघ्र ही हमें प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम तो सक्रिय कार्यकर्ता के लक्ष्य को प्राप्त करना है की समीक्षा करते हैं। वही संगठनिक चुनावों को लेकर स्पष्ट किया,
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व चुनाव प्रभारी नैनीताल जिले के कुन्दन परिहार जी ने कहा कि इस चुनाव को जिम्मेदारी अनुशार सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वसम्मत कार्यकर्ता के चयन की दृष्टि से आगे बढ़ाना है। उन्होंने संगठन की व बूथ की संगठन की रूपरेखा प्रस्तुत की और जल्दी से जल्दी मंडल की कार्यकारिणी में बूथों का गठन 20तारीख से 30तारिख तक गठन तत्काल निश्चित करना है,

प्रदेश दर्जा राज्य मंत्री और जिला सदस्यता सहयोगी दिनेश आर्या ने कहा कि प्रत्येक बूथ दो सक्रिय सदस्य व मंडल में कम कम 45 सक्रिय सदस्य बनाए जाने हैं जिसकी पहली सूची आज 5 नवंबर को जारी की जायेगी तथा दूसरी सूची 25नवबर तक घोषित की जाएगी उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा संगठन हमारे लिए सर्वोपरि है
जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना ने संगठन का वृत लिए तथा सभी उपेक्षित मंडल प्रदेश जिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज कर सभी से मंडल जिले का विवरण लिये तथा सभी को संगठित संगठन के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  कांता रानी सुखीजा के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक

जिला चुनाव सह प्रभारी देवेन्द्र ढैला ने संगठन के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने व संगठन में नये सदस्यो को जोड़ना व मंडल अध्यक्षों को लक्ष्य के अधीन होकर आगे चुनाव में जनता तक पार्टी की नितियों को पहुंचाने पर जोर दिया जिले के सदस्यता प्रमुख खीमा शर्मा जी ने कहा हमें अपने संक्रिय सदस्यों को बनाना चाहिए आज़ नैनीताल जिला उत्तराखंड प्रदेश में सक्रिय सदस्य बनाने में दूसरे स्थान पर रहा है आप सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कहा।
इस मौक़े में मंचासिन रहे विधायक राम सिंह केडा, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, जिला पंचायत प्रदेश मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू,अध्यक्ष बेला तोलिया,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, विकास भगत, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, गीता ठाकुर, देवेंद्र सिंह ढेला, रंजन बर्गली,नवीन भट्ट, शांति मेहरा, भुवन भट्ट मौजूद रहे।

मंच संचालन विनीत अग्रवाल ने किया आज कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी जिले के मंडलों में चुनाव प्रभारी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा घोषणा की गई
नैनीताल विधानसभाके मंडल प्रभारी साकेत अग्रवाल नैनीताल, शान्ति मैहरा, भवाली, महेंद्र नेगी,गरम पानी, भावना मेहरा, बेतालघाट,
भीमताल विधानसभा के मंडल प्रभारी प्रदीप जनौटी, भीमताल, चंदन बिष्ट, रामगढ़, खीमानंद शर्मा ओखल कांडा, सचिन साह,धारी, हल्द्वानी विधानसभा के प्रकाश रावत, काठगोदाम, दिनेश आर्या, हल्द्वानी, ।
रामनगर विधानसभा में मंडल के चुनाव प्रभारी तरूण बंसल, रामनगर नगर, प्रताप बौरा, रामनगर ग्रामीण, लाखन सिंह निगल्टिया,मालधन चौड,
कालाढूंगी विधानसभा में मंडल के प्रभारी दिनेश मेहरा, कोटाबाग, हरिमोहन अरोड़ा, कालाढूंगी, दिनेश खुल्बे,बिठौरिया, मनीष अग्रवाल, मुखानी, उमेश शर्मा लामाचौड़, लालकुआं विधानसभा के मंडलों के गोपाल बुधलाकोटी गौलापार,कमल नयन जोशी,हल्दूचौड, प्रकाश हरबोला, बिन्दु खत्ता, विकास भगत,लालकुआं,के चुनाव प्रभारी बनाए गए।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

बिग ब्रेकिंग ,,,, यूजर्स कम्पनी की बस नदी में गिरी 25 से अधिक हो सकती मरने वालों की संख्या

बिग ब्रेकिंग ,,,, यूजर्स कम्पनी की बस नदी में गिरी 25 से अधिक हो सकती मरने वालों की संख्या

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | --- विश्वनीय सूत्रों से राज्य उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर प्राप्त हो रही...