उत्तराखंड सरकार आई एक्शन में पुलों के नीचे नहीं होगा खनन

उत्तराखंड सरकार आई एक्शन में पुलों के नीचे नहीं होगा खनन
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ देहरादून बारिश के मौसम में लगातार उत्तराखंड से पुलों के टूटने के मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार एक्शन में आई थी और सरकार ने पुलों आसपास किए जा रहे खनन को लेकर आदेश जारी किया था। इसके बाद एक बार फिर आज सरकार ने सेतुओं और पुलों के आसपास किए जा रहे खनन को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।


उपरोक्त विषयक लोक निर्माण अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 3312/11 (2)/2022-28 (सामान्य) / 2022 दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को निरस्त करते हुए मुझे यह स्पष्ट करने का निदेश हुआ है कि राज्य के अंतर्गत अवस्थित सेतुओं / पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई उत्तराखंड उपखनन चुगान नीति, 2016 के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून बारिश के मौसम में लगातार उत्तराखंड से पुलों के टूटने के मामले सामने आए थे जिसके बाद सरकार एक्शन में आई थी और सरकार ने पुलों आसपास किए जा रहे खनन को लेकर आदेश जारी किया था। इसके बाद एक बार फिर आज सरकार ने सेतुओं और पुलों के आसपास किए जा रहे खनन को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।
उपरोक्त विषयक लोक निर्माण अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 3312/11 (2)/2022-28 (सामान्य) / 2022 दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को निरस्त करते हुए मुझे यह स्पष्ट करने का निदेश हुआ है कि राज्य के अंतर्गत अवस्थित सेतुओं / पुलों के नजदीक खनन की कार्रवाई उत्तराखंड उपखनन चुगान नीति, 2016 के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्वरोजगार के लिए सब्सिडी वाला ऋण चाहिए तो इन योजनाओं का उठाइए लाभ

प्रायः पुलों के आस पास अवैध खनन के कारण पुलों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। अतः उल्लखित नीति के प्राविधानानुसार कार्यवाही करते हुए पुलों के आस-पास होने वाले अवैध खनन के विरुद्ध भी नियमित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...