Ad

हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज में आयोजित Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ जुटी

हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज में आयोजित Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ जुटी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 17.02.2023 को श्री बाबू लाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी तथा श्रीमती ममता चन्द्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर उप वन प्रभाग के दिशा-निर्देशन में नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य की नन्धौर रेंज, में ग्रीन वाॅक का आयोजन किया गया। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी, नन्धौर रेंज द्वारा बताया गया कि

श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा स्थानीय जनमानस से अपील की गई कि राह चलते जंगलों में जलती बीड़ी, सिगरेट व माचिस की तीली ना फेंकें तथा जंगलों में नई घास उगाने के लिए आग न लगाए, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ जंगलों में न ले जाए, वनाग्नि की घटना दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी /वन चौकी को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधायक सुरेश गड़िया द्वारा भराड़ी में 155.96 लाख से निर्मित 01 हजार मि0ट0 क्षमता खाद्यान्न गोदाम का वैदिक मंत्रों के बीच लोकापर्ण

Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire के थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को वनाग्नि के कारणों, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभावों तथा वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि ग्रीन वाॅक को सेला गेट सेे प्रारंभ करते हुए नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य के प्रवेश द्वार पर समाप्त किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनमानस को वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में श्री दीपक चैसाली, नेचर गाईड द्वारा कुमाॅउनी भाषा में वनाग्नि रोकथाम/नियंत्रण के बारे में स्थानीय जनमानस को जागरूक किया गया। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा ग्रीन वाॅक में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य के स्वागत कक्ष में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। श्री सुनील शर्मा वनक्षेत्राधिकारी द्वारा वनाग्नि रोकथाम/नियंत्रण में स्थानीय जनमानस से वनकर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करनेे एवं अधिक से अधिक संख्या में गरूड़ अभियान में शामिल होने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा का मानसून सत्र : मुख्यमंत्री ने पेश किया 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट

उनके द्वारा बताया गया कि गरूड़ नाम से संचालित व्हाट्सअप गु्रप में लगातार सदस्यों की संख्या बढ रही है। जिसमें लोगों द्वारा वनाग्नि नियंत्रण/रोकथाम तथा वन एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं सरंक्षण के सम्बन्ध अपने विचार, अनुभव तथा ज्ञान आपस में साझा किया जा रहा हैं। स्थानीय जनमानस द्वारा गरूड़ अभियान को वन विभाग के साथ बेहतर एवं प्रभावी जनसहभागिता बनाने में मददगार बताया गया। इसमें स्थानीय युवाओं द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विधुत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चे का 14 सूत्रीय माॅगों को लेकर प्रदेश में टूल-डाउन

स्थानीय जनमानस के अनुसार गरूड़ अभियान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर स्थानीय युवाओं में नशामुक्ति एवं प्लाॅस्टिक मुक्त वन क्षेत्र, के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे- जे0डीजे0 मैमोरियल पब्लिक स्कूल, हैरिटेज काॅन्वेंट पब्लिक स्कूल, इण्टर काॅलेज लाखनमण्डी, सरस्वती शिशु मन्दिर चोरगलिया, प्रभात तारा, इत्यादि के विद्यार्थियों, शिक्षकों, चोरगलिया क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पंजीकृत समस्त नेचर गाईड़ों, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प काठगोदाम, तथा एस0एस0बी0 कैम्प सितारगंज के अधिकारीगण तथा नन्धौर रेंज के समस्त वनकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...