संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | तीनपानी चौराहा हल्द्वानी निवासिनी एक महिला द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2023 को कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई दिनांक 27 जनवरी 2023 की रात्रि उसके पति अपने दो अन्य साथियों के साथ स्मैक व शराब के नशे में घर आकर चाकू से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसे 8 टांके लगे हैं तथा उसके दो अन्य साथी उसे व उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच एवं प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा f.i.r. संख्या 48/23, धारा 307,506 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ढूंढ खोज हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-29-at-09.14.31-1.jpeg)
उपरोक्त मुकदमे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज चौकी प्रभारी मंडी हल्द्वानी द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीम के साथ उक्त जानलेवा हमले के घटनाक्रम में सम्मिलित पीड़िता के पति विष्णु कश्यप, पुत्र मंगलसेन कश्यप, निवासी तीनपानी चौराहा मंडी हल्द्वानी, मूल पता- थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश एवं उसके दो अन्य साथी मनीष यादव एवं राजबहादुर निवासीगण थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश जो हल्द्वानी क्षेत्र से भागने की फिराक में थे को आज हल्द्वानी मंडी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595