यमकेश्वर की घटना देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाला जघन्य अपराधः दीपक बल्यूटिया

यमकेश्वर की घटना देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाला जघन्य अपराधः दीपक बल्यूटिया
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में चल रहे भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण – दीपक बल्यूटिया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पौडी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित रिसाॅर्ट में युवती के साथ घटी घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में चल रहे भाजपा राज में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी बयान में यह बात कही है। उनका कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। चीला बैराज गंगाभोगपुर स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।
श्री बल्यूटिया ने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा 19 सितम्बर, 2022 को लापता हुई युवती की चार दिन तक भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करना राज्य में महिला सुरक्षा के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर ब्लाक में गंगाभोगपुर स्थित रिसाॅर्ट में घटित हुई इस शर्मनाक घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  त्यौहारों पर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर काठगोदाम क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनगोष्ठी

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी लगातार ऐसे जघन्य अपराधों में वृद्धि हो रही है। इससे पहले बागेश्वर के कपकोट, उधमसिंहनगर के काशीपुर तथा किच्छा, चमोली के थराली, देहरादून के जाखन तथा हरिद्वार में महिला और उसकी बेटी से हुए बलात्कार की घटना के बाद अब यमकेश्वर ब्लाक के गंगाभोगपुर स्थित रिसाॅर्ट में युवती के साथ घटी घटना ने भाजपा सरकार के बेटी पढाओ-बेटी बचाओ की कलई खोल कर रख दी है। उन्होंने राज्य सरकार एवं पुलिस से गंगा भोगपुर में हुई इस जघन्य वारदात के दोषियों को शीघ्र गिरफतार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बल्यूटिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर राज्य में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था तथा महिलाओं पर बढ रही अत्याचार की घटनाओं के विरोध में 24 सितम्बर शनिवार को सभी जिला और शहर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...