- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी आज बुधवार को मा० अध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड डा0 अनूल कपूर डब्बू द्वारा मण्डी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक ली गई।जिसमें प्रबन्ध निदेशक बी०एस० चलाल, महाप्रबन्धक (प्रशासन) निर्मला बिष्ट एवं महाप्रबन्धक (वित्त) जुबक मोहन सक्सैना उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-20-at-06.26.18_44a238b8.jpg)
- मा० अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये समस्त सचिव मण्डी समिति की आय को बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करें, इस हेतु मण्डी समितियों में मण्डी समिति की आय को बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयास किये जा सकते हुए उसकी रुपरेखा Model बोर्ड मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि उसका प्रस्ताव तैयार कर मा० मुख्यमंत्री जी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/DSC_0256.jpg)
- मण्डी समितियों में जहां कहीं भी कैन्टीनें काफी समय से खाली पड़ी हैं। उन्हें महिला समूहों को दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। मा० अध्यक्ष यह भी निर्देश दिये गये जिन व्यापारियों/ आढ़तियों द्वारा मण्डी समिति से लाईसेंस प्राप्त कर समिति प्रागंण के स्थान पर अन्य क्षेत्र में व्यापार किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/DSC_0286.jpg)
- एवं सही समय पर मण्डी शुल्क नहीं दिया जा रहा है, ऐसे लोगों का लाईसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये गये। मा० अध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एक पखवाड़े में प्रबन्ध निदेशक के साथ मण्डियों का भ्रमण किया जायेगा, भ्रमण व निरीक्षण के दौरान मण्डी समितियों में कितनी भूमि रिक्त पढी है,
![This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20221113_113859.jpg](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/image.jpeg)
- अवैध अतिक्रमण किसकी शह पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20221019_110027.jpg)
- अवैध अतिक्रमण किसकी शह पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20221114_084804-1.jpg)
- कितनी दुकानें/केन्टीनें / गोदाम विगत काफी समय से रिक्त पड़ी हुई हैं, एवं उनका आवंटन नहीं हो पा रहा है, का विश्लेषण विपणन बोर्ड मुख्यालय पर किये जाने का निर्देश दिया गया। मा० अध्यक्ष द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन मण्डी समितियों की आय में निरन्तर कमी दृष्टिगत पायी जाती है, उनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595