संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वार्ड-8 (नवाबी रोड) अंतर्गत कुलियालपुर और जय दुर्गा माँ कॉलोनी में सुमित हृदयेश के नेतृत्व में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा पहुँची।
कुलियालपुर क्षेत्र अंतर्गत गली न. 2 में जनसभा के साथ आज की यात्रा का शुभारंभ हुवा, जनसभा के उपरांत इंदिरा विकास संकल्प यात्रा ने कुलियालपुरा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया और उसके उपरांत जय माँ दुर्गा कॉलोनी में जनसंपर्क के साथ साथ नुक्कड़ सभा के उपरांत आज की यात्रा का समापन हुवा।जनसभा में बहुतायत में पहुँची स्थानीय महिलाओं ने महिला शक्ति की प्रतीक आयरन लेडी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को नम आँखों से याद कर सुमित हृदयेश को ढांढस बंधाया और आशीर्वाद दिया।
अपने संबोधन में सुमित हृदयेश ने भारी मन और नम आंखों से सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का उद्देश्य विस्तार से सबके सामने रख इंदिरा के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। यात्रा के दौरान स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए विकास कार्यो को लेकर लोगो ने सुमित हृदयेश को भरोसा दिया कि वे हमेशा सुमित हृदयेश के हाथों को मजबूती देकर स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की कमी को पूरा करने का कार्य करेंगे।
आज की यात्रा में बीएल आर्य , सुंदर लाल आर्य , महेंद्र कुमार, आशीष कुड़ाई,भुवन चंद आर्य, महेश खोलिया,सुशील डुंगराकोटी, प्रमोद कोटलिया,किशोर जोशी,पप्पू उनियाल, महेश जोशी,गोविन्दी नेगी,माधवी महतोलिया, गीता डुंगराकोटी,पप्पू महतोलिया,पूरन महतोलिया, पार्वती कोटलिया, हेमा वारियाल, आनन्दी जोशी,आदि का विशेष सहयोग रहा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595