सत्ता की हनक में सरकार के राज्य दर्ज़ामंत्री ने खोया आपा फेफी गाड़िया जनता में भारी आक्रोश
क्या पद पर आसीन एक नेता का जनता के प्रति यह आचरण शोभा देता है, क्या संज्ञान लेंगे सूबे के मुखिया ?
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जनता जनार्दन का अपमान खुल्लेआम एक बड़ी खबर हल्द्वानी के जवाहर नगर क्षेत्र से मिल रही है वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी के दर्जा राज्यमंत्री के द्वारा आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए खड़े वाहनों को गिराते गये नज़र एवम भद्दी भद्दी गालियां अपशब्द बोलते देते हुए गली में खड़ी गाड़ियों को गिरा कर किया गया क्षतिग्रस्त वहीं आम जनता का कहना है कि सत्ता की हनक में दर्जा राज्यमंत्री ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया मंत्री भूल रहे है हमारे ही वोटो से प्रदेश में सरकार सत्तासीन है जनता के द्वारा दर्जा राज्यमंत्री के इस व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है आम जनता का कहना है कि आम जनता के वोट से ही सत्ता प्रदेश में काबिज हुई है भाजपा सरकार के राज्य दर्जा मंत्री का आम जनता के साथ दुर्व्यवहार गाली गलौज करना सरकार के गिरी हुई मानसिकता का परिचय देती है जिसका खामियाज़ा पार्टी को आने वाले चुनावो में भुगतना पड़ेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_2022-11-16-13-10-02-14_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44-1.jpg)
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं वहीं उनकी टीम के नेता मामूली सी बात पर आम जन पर गाली गलौच करते कैमरे में कैद हो जाते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर पार्टी से जुड़े लाेग ही सरकार की साख को बट्टा लगाने में जुटे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नबाब, हल्द्वानी के जवाहर नगर स्थित रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर लोगों को धमकाते दिख रहे हैं। भद्दी भद्दी गली गलौच के साथ वरिष्ठ नेता घर के आगे सड़क में पार्क की गई मोटरसाइकिल को तोड़ने की मंशा से गिराते नजर आ रहे हैं।
नेता जी ने बीच सड़क पर खड़े होकर स्कूटी और मोटरसाइकिल सड़क में पार्क करने वाले लोगों को जमकर गालियां दी। इस दौरान मंत्री कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहा जो मंत्री को पकड़ता दिखाई दे रहा रहा है। मंत्री के दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह विडियों लगभग चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद शहर कि राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595