अतुल अग्रवाल



पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर गौलापार हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड में
बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन एवं कुंवरपुर क्षेत्र हेतु लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन*
शेयर करे


HSN-हल्द्वानी,,,,,,आज माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर हल्द्वानी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी, उच्च न्यायालय उत्तराखंड , कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक माहरा जी, न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी एवं न्यायमूर्ति आलोक माहरा जी द्वारा स्कूल प्रांगण में लगी आदरणीय श्री पूरन सिंह जी एवं आदरणीय श्री मोहन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।स्कूल में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन कर विद्यार्थी एवं अध्यापिका पी एल वी को ज्ञान माला पुस्तक भेंट की गई, साथ ही प्रांगण परिसर में माननीय न्याय मूर्ति जी एवं माननीय मैडम श्रीमती मंजू तिवारी जी एवं माननीय मैडम श्रीमती हरिप्रिया माहरा जी, माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, वरिष्ठ न्याय मूर्ति माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड श्री मनोज कुमार तिवारी जी द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों बताया गया कि शिविर एक आयोजन नहीं है बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक रोशनी पहुंचाना एवं कानूनी जानकारी न होने पर अपने हक से वंचित रहने वाले लोगों के लिए माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से सहायता प्राप्त करना है जिसके लिए यह शिविर आयोजित किया गया है जिसका उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता फैलाना, अज्ञानता को खत्म कर जानकारी देना, समाज को सुरक्षित एवं मजबूत करना है।माननीय न्यायमूर्ति श्री आलोक माहरा जी द्वारा बताया गया कि नशा हमारे समाज को खराब कर रहा है,नशा व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक शक्ति को नष्ट करता है, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा नशा उन्मूलन योजना के अनुसार जागरूकता कार्य किया जा रहा है, सभी को नशे से दूर रहकर विकसित समाज बनाने की ओर प्रेरित किया। माननीय जिला न्यायाधीश महोदय,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा श्री सुबीर कुमार जी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, नि शुल्क कानूनी सहायता ,,विधिक सेवा केंद्रों के विषय पर विधिक सेवा प्राधिकरणों के गठन, राष्ट्रीय लोक अदालत, आयोजित श्री में उपलब्ध निशुल्क सेवाओं के विषय पर जागरूक किया गया एवं जनता को निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया ।माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदरणीय सदस्य सचिव श्री प्रदीप मणि त्रिपाठी जी द्वारा बताया गया कि सभी व्यक्तियों को कानून की जानकारी होनी चाहिए जिससे लोग कानून का उल्लंघन न करें। बताया कि निशुल्क कानूनी सहायता के सभी पात्र व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उत्तराखंड में लगभग 1500 पैरा लीगल वालंटियर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं व वन विलेज वन पी एल वी के बारे में भी बताया गया बताया कि संपूर्ण से उत्तराखंड में प्रत्येक ग्राम से एक एक पैरा लीगल वालंटियर लिया गया है ताकि घर घर तक न्याय पहुंचाया जा सके। आदरणीय प्रथम अपर जिला जज हल्द्वानी श्री अमरिंदर सिंह जी द्वारा सभी माननीय अतिथिगण द्वारा बहुमूल्य समय देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर होना बताया । उक्त शिविर का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलियानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि प्रकाश शुक्ला एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश पांडे एवं अन्य न्यायाधीश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरीश पंत, एस डी एम श्री राहुल शाह उपस्थित रहे। उक्त जागरूकता शिविर में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से व्हील चेयर, 6 कान की मशीन, एक एम आर किट वितरित की गई, एवं राजेश्वर शारदा मेमोरियल, बीडीएसएस एनजीओ द्वारा पांच सिलाई मशीन, बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट लक्ष्मी किट,चिकित्सा विभाग द्वारा आर ओ जिला खंड विकास विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण, पत्र, लखपति दीदी प्रमाण पत्र,थाल सेवा संस्था द्वारा राशन किट, जागरूकता शिविर में माननीय न्यायमूर्ति जी के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित किए गए। नशा मुक्त देव भूमि अभियान के विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रूप से प्रतिभाग करने वाले छात्रों को माननीय न्यायमूर्ति जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।मोहन सिंह पूरन सिंह इंटर कॉलेज,हीरा कुंवर सेकेंडरी स्कूल ,नूपुर नृत्य कला केंद्र हल्द्वानी, नैंसी नर्सिंग कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, एवं निर्मल दर्शन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों द्वारा आम जनमानस के किए गए कार्यों की सूची 22 आधार कार्ड,उद्यान विभाग 15 वृक्ष वितरण, जिला उद्योग केंद्र 15 जानकारी,एमएसएफ 35 पशुपालन विभाग 27, तराई पूर्वी वन विभाग 22 , सी एस सी सेंटर 33 कार्ड , शिक्षा विभाग ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह,,स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क परीक्षण, वन विभाग द्वारा जानकारी, एसडीआरएफ द्वारा जानकारी, श्रम विभाग द्वारा 35 लोगों को जानकारी एवं सहायताएं प्रदान की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595